whatsapp se paise kaise kamaye :- नमस्कार, दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट आपके लिए रोचक जानकारी लेकर आये, जिसमे आपको ”whatsapp se paise kaise kamaye” यह सुनने में तोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सौ टका सत्य है। जी हाँ आप ने सही सुना WhatsApp से घर बैठे- बैठे कमा सकते है। इस Blog के माध्यम से आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
आप अब ने WhatsApp का नाम अवश्य सुना होगा,जो दुनिया का सबसे बड़ा Instant Messaging App है। अगर देखा जाये तो आज के इस आधुनिक युग में बहुत सारे व्यक्ति WhatsApp का उपयोग कर रहे होंगे। तो चलिए अब देर किये जानते है whatsapp se paise kaise kamaye
Table of Contents
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
How To Earn Money By WhatsApp In Hindi :- आज पूरी दुनिया में अधिकतर लोग WhatsApp का इस्तेमाल करता है। और लगभग हर कोई सिर्फ दोस्तों और रिश्तेदारों से चैटिंग करने के लिए ही WhatsApp का इस्तेमाल करता है। लेकिन अधिकतर लोगो को यह नहीं पता की जिस WhatsApp का इस्तेमाल करके वो महीने में हज़ारों कमा भी सकते है।
यदि आप Students, House Wife, या आप किसी भी सेक्टर में जॉब कर रहे है, और आप Side Income को बढ़ाना चाहते हैं तो आप WhatsApp और अन्य Social Media प्लेटफार्म इस्तेमाल आप अपने कमाई में इज़ाफ़ा कर सकते है।
उम्मीद है आप लोग WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे होंगे। WhatsApp से कमाने के लिए, आपको WhatsApp पर अपना Group Create करना होगा। उसके बाद आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्य को Add किजीये, जिसमे आप एक Group में 257 लोग रख सकते है।
आप अपने Group को Boost करने के लिए अपना Group Link भी Share कर सकते है।
Affiliate Marketing
अगर आप WhatsApp से Affiliate Marketing के माध्यम से कामना चाहते है, तो आपके पास कई सारे WhatsApp Contact और WhatsApp Groups होना चाहिए। और उनमें अधिक संख्या में सदस्य होना चाहिए,तो Affiliate Marketing करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद और लाभदायक हो सकता है।
Affiliate Marketing से घर बैठे- बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं, Affiliate Marketing में हमे कोई भी Product Sell करना पड़ता है। जब भी कोई व्यक्ति उस को खरीदता है, तो सामान पर आपको कुछ % Commission के रूप में हमें मिलता है।
आजकल लोग Online Shoping करना ज्यादा पसंद करता है, जो हमारे काम को और भी आसान बना देता है। जिसमे हम Affiliate Marketing के माध्यम से जितने Products को Sell करेंगे हमें उतना Commission मिलेगा। इसके लिए हमें किसी भी eCommerce Site पर Affiliate Account बनाना पड़ेगा। जैसे,
- Amazon
- Snapdeal
- Rozerpay
- Godaddy
- Hotinger
इसके बाद आप किसी भी Product की Affiliate Link को अपने दोस्तों और परिवार के बिच या किसी Group में Share कीजिएगा, तो उस Link के माध्यम से जितने लोग उस Product को खरीदेंगे। आपको उस eCommerce Company द्वारा आपका Commission आपके Bank Account में भेज दिया जायेगा।
Note :- आप एक Trick अपना सकते हो, आप जिस Products का Link Create कर रहे है, वो Product Attractive, Quality और Discountable हो।
Read Also
URL Shortening
अगर आप WhatsApp के माध्यम से कामना चाहते है, तो URL Shortening सबसे आसान तरीका है। इसमें आपको सिर्फ इतना सा काम करना है, कि आपको इंटरनेट पर जाकर किसी भी फेमस URL Shortening Website पर जाना है, और वहां रजिस्टर कर के अपना एक अकाउंट बना लेना है।
उसके बाद आप वहां से किसी भी Youtube Vedio की लिंक या किसी Webpage अथवा Website की लिंक को Short करके उस Short Link को अपने WhatsApp groups और Contacts में Share करें। आपके द्वारा Share किये गए लिंक पर जितने भी लोग Click करेंगे आपको उसके हिसाब से वह वेबसाइट आपको पैसे देता है।
URL Shortening के लिए आपको थोड़ा Research करना पड़ेगा कि ऐसे कौन से Website हैं। जो की ऐसे Authentic, Viral और Popular share करते हैं। जिसे लोग पसंद करते हैं, आपको ऐसे ही कुछ अच्छे Articles की खोज कर आप उस Viral Videos, Cool Photos, Interesting Facts जैसे Link को आपो इस्तेमाल कर सकते है।
आपको कुछ URL Shortening Website का नाम बता रहा हूँ, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है:-
- Adf.ly
- Linkshrink.net
- Linkbrucks.com
- Ouo.io
- Shorte.st
- Short.am
Read Also :- यूट्यूब से पैसे कैसे कमायें?
PPD Network
PPD Full Form :- Pay Per Download अर्थात आप जिस भी Network से कोई भी चीज Download या Upload करते है, या शेयर करते है, उसके बदले वह Network आपको Pay करता है। यदि आप भी Whatsapp से पैसे कामना चाहते हो तो,आपको ऐसी Photo, Audio और Videos ढूंढ़नी है। जिसे लोग देखना चाहते है, फिर उसे PPD Network पर Upload कर दे।
उसके बाद आप अपनी उस PPD Network File के link को अपने Whatsapp Group और Whatsapp Contects में Share कर दे।जैसे-जैसे लोग आपके Link के माध्यम से उस File को आपके Download करेंगे वैसे वैसे आपको हर एक डाउनलोड के हिसाब से मतलब प्रति Download पर पैसे देता है।
सबसे पहले आपको PDD Network के Website पर Account बनाना है, अब सवाल उठता है, कि मेटेरियल कहाँ से Download कहाँ से करें। तो आपको बता दूँ कि आप मेटेरियल किसी भी Site से Download कर सकते हो और आप उस मेटेरियल को PPD Netwok पर Upload और Link Create कर सकते हो।
आपको कुछ PDD Network के Website का नाम बता रहा हूँ, जो आपके लिए उपयोगी सबित्त हो सकता है:-
- Daily Upload
- Dollar Upload
- FileIce.net
- FileBucks
- LinkBucks
- OpenLOAD.CO
- Uploads.to
- User Ocean
Paid Poromotion
यदि आपके पास बहुत सारे WhatsApp Members और Groups है। तब आप दूसरों के Promotion कर सकते हो,और ऐसे Poromotion के लिए आप उनसे पैसे भी charge कर सकते हैं। आप आपके Group के Category के अनुसार लोगों को Promotion कर सकते हो।
आजकल बहुत सारी Website, Youtube Chanels, और बहुत सारी Company अपने Promotion के लिए या फिर अपने Products के Promotion के लिए किसी ना किसी Social Media Influencer को Sponsorship देती हैं। जिसमे Sponsor करने वाले व्यक्ति WhatsApp को पहली पसंद बनाया है।
आजकल ज्यादातर व्यक्ति WhatsApp पर समय व्यतीत करता है, इसलिए आपके WhatsApp Group के सदस्यों और WhatsApp Contacts पर ही निर्भर करता है। दोस्तों आपके पास जितने अधिक संपर्क और WhatsApp Group में जितने अधिक मेंबर्स रहेंगे उतना ही ज्यादा आपको Paid Promotion मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी।
WhatsApp Status
अब आप WhatsApp Status लिखकर घर बैठे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हो। आप अब WhatsApp Status के बारे में जानते हो जिसके माध्यम से हमलोग अपनी भावना और सुझाव को लिखकर अपने परिवार और दोस्तों के समक्ष पेश करते है।
सबसे पहले हमें WhatsApp Status के Website पर जाकर आपने Account बना लें, जहां WhatsApp WhatsApp Status के लिए लगभग 60 Category बनाया है। आप अपने रुचि के अनुसार Category का चुनाव कर ले। उसके बाद आप WhatsApp Status लिख पाओगे।
ध्यान रहे आप जो भी Content लिखेगें वह Content Unique हो,और किसी दूसरे व्यक्ति का नक़ल नहीं हो। तभी आपके Content को WhatsApp के द्वारा Apporve किया जाएगा। आप अपने हिसाब से एक महीना में काम से काम 100 Status लिखें और Publish करें। तब आप Payment का लाभ उठा पाओगे।
Online Teaching
आजकल इस Digital के दौर में बहुत सारे विद्यार्थी और अभिवावक अपने बच्चे को Online पढ़ाना पसंद करते है। यदि आप भी पढ़ाने के इच्छुक है, तो आप अपने प्रतिभा को WhatsApp कम माध्यम से WhatsApp Groups और Members के बीच Share करें।
यदि आप ऐसा करते है तो आप अपने Knowladge को दूसरे के साथ शेयर करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। आप क्या-क्या पढ़ा सकते हो , उस विषय कुछ Video और PDF को विभिन्न WhatsApp Group में Share करना पड़ेगा जिससे लोगों को आपके बारे में जानकारी हो। और Interested लोग आपसे जरुर Contact कर सके।
Sell Own Products
यदि आपके पास कोई Bussines और Store है , और आप उसे बढ़ाना चाहते हो तो आप Whatsapp के माध्यम से इसे बढ़ा सकते हो। आप WhatsApp Business App का इस्तेमाल करके अपने Bussines और Store को Digital या Online Shop का रूप दे सकते हो। इस App आप अधिक लोगों को जोड़ सकते हो।
WhatsApp Business App के माध्यम से आप कोई Product बनाते हैं तो आप Whatsapp पर उसका Promotion कर सकते हैं। या फिर आप अपनी Products की Link Create करके Whatsapp Groups और Members के बीच Link Share करके अपने Online Shop Traffic बढ़ा सकते हैं।
आप जिस Product को WhatsApp Business App पर List किये हो, वो Product आपके पास हमेसा उपब्लध रहना चाहिए। और उसकी Quality भी अच्छा होना चाहिए। जिससे Customer का आप पर विश्वास बना रहे। इससे आप WhatsApp Business App के माध्यम से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हो।
Note :- WhatsApp ने ही WhatsApp Business App को बनाया है, जिसमे आप Group में अधिक Members को जोड़ सकते हो। और अपने Business को बढ़ा सकते हो।
Conclusion
दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमलोग जानने का प्रयास किया कि Whatsapp se Paise Kaise Kamaye और Whatsapp Se Paise Kamane Ke Tarika को जाना। हमलोग WhatsApp को अपनी आय में बढ़ोतरी के लिए उपयोग किया जा सकता है।
आप सभी पाठकों से मेरी गुजारिस है, कि आपलोग हमारे इस ब्लॉग पोस्ट (whatsapp se paise kaise kamaye) को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों के बीच Share करें। जिससे सबके बिच कमाई जागरूकता बढे, और इससे सबको बहुत लाभ होगा। मुझे आपलोगों की सहयोग की आवश्यकता है, जिससे मैं आप सबके बीच नयी जानकारी को पहुंचा सकूँ।
यदि आपलोगों को इस ब्लॉग पोस्ट (whatsapp se paise kaise kamaye) से समन्धित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप लोग हमें कमेंट करके बताये। ताकि हम आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले। धन्यवाद,
infowala वेबसाइट पर मैं आपके लिए Business Ideas, Internet, Full Form, Computer & Security, शेयर बाजार & रोचक जानकारी से जुड़े जानकारियां शेयर करूँगा। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं और Infowala वेबसाइट की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है।