हेलो दोस्तों नमस्ते, ईमेल क्या है (What is Email in Hindi) के इस आर्टिकल में स्वागत है | तो चलिए आज कुछ नया सीखते है |
ईमेल क्या है इसका जवाब शायद आप सभी को आता ही होगा, क्योकि ईमेल का इस्तेमाल हमलोग रोज करते है जैसे की किसी से chat करने के लिए या तो कोई ऑफिस के काम के लिए | आज कल ईमेल का इस्तेमाल हर एक ऑनलाइन प्लेटफार्म में होने लगा है जैसे की वेबसाइट में Sign In करने के लिए या किसी App में Sign In करने के लिए हमें ईमेल का जरुरत होता ही है |
तो आज के इस आर्टिकल (email in Hindi) में हम लोग पढ़ने वाले है ईमेल क्या है (What is Email in Hindi), ईमेल का शुरुआत किसने किया और कब किया, मोबाइल नंबर कैसे बदलते है , ईमेल का फुल फॉर्म और भी बहुत कुछ |
ईमेल क्या होता है – (What is email in hindi)
email in Hindi :– Electronic mail को संक्षिप्त में Email कहते है कोई भी पत्र Electronic माध्यम से भेजा गया हो उसे Email कहा जाता है पत्र भेजने के विधि से तो आप परिचित ही होंगे पहले आप कोई लिफाफा या टिकट वाला पत्र लीजिये फिर उसे जाकर डाकखाना में डालिये फिर डाक विभाग उसे उस पते पर पहुँचता है |
Email में में ना तो टिकट का खर्चा, ना डाक खाना जाने की जरुरत, ना पत्र खोने का डर | Email के जरिये आप कुछ ही पलो में दुनिया में कही भी Email भेज सकते है | और किसी ने आपको email भेजा है तो आप तुरंत प्राप्त कर सकते है |
Email में आप Text, Files, Image, Link/URL और Attachments भी भेज सकते है, निचे कुछ ईमेल का उदहारण दिया गया है जहाँ से आप free में email account बना सकते है
-
- Gmail.com – username@ gmail.com
- Hotmail.com – username@hotmail.com
- rediffmail.com – usernamr@ rediffmail.com
ईमेल का शुरुआत किसने किया और कब किया
वर्ष 1971 में ईमेल का शुरुआत रे टॉमलिंसन (Ray Tomlinson) के द्वारा हुआ था, टेस्ट के लिए सबसे पहला मेल खुद को ही भेजे थे | बाद में वर्ष 1996 में ज्यादा से ज्यादा लोग electronic mail भेजने लगे पोस्टल मेल के जगह |
ईमेल का फुल फॉर्म (Email Full Form)
eMAIL Full Form – Electronic mail में होता है ऐसे हिंदी में भी इलेक्ट्रॉनिक मेल ही कहा जाता है |
Gmail ID कैसे बनाया जाता है
तो चलिए जानते है Gmail/Email/Google account कैसे बनाया जाता है
Step 1 :– ब्राउज़र में सर्च करे gmail.com ये वेबसाइट आपको सबसे ऊपर दिखेगा | आपको इस वेबसाइट के नाम पर click कर है
Step 2 :– Click करें “Create an Account”
Create an Account पर क्लिक करने के बाद दिखेगा “Create a new Google अकाउंट”। फिर एक नया page खुलेगा जिसमे आपका personal information पूछा जायेगा, तो इसमें आपको अपना information भरना है
- पहला बॉक्स में आपसे आपका first और last नाम पूछा जायेगा | तो यहाँ आप अपना real नाम लिखे क्यो की आप किसी को मेल कीजियेगा तो आपका नाम भी show करेगा |
- दूसरा बॉक्स में आपसे username पूछा जायेगा | तो इसमें में आप ऐसा username choose करे की आपको याद रहे |
- तीसरा बॉक्स में आपसे password पूछा जायेगा | तो इसमें आप ध्यान से strong को डालिये लेकिन एक बात याद रहे आपको ये पासवर्ड कही लिख लेना है |
- फिर Enter वाले button पर click करना है
Step 3 :– Terms of Service
इसमें आपसे captcha भी solve करवाया जा सकता है | ये इसीलिए करवाया जाता है ताकि कंपनी को लगे कोई व्यक्ति operate कर रहा है ना की कोई automated program मशीन |
- इसके बाद आपको जो भी options मिलेगा आपको next करते जाना है
- next करते समय एक बात का ध्यान जरूर रखे की आपसे Mobile number और Recovery mail पूछा जायेगा आपको ये डाटा फइलल कर लेना है|
- फिर आपको redirect कर दिया जायेगा आपके gmail account के इनबॉक्स में
Congratulation आप Gmail id बनाना सीख गए है |
Google Gmail Account में मोबाइल नंबर कैसे Change करे
बस आप Step फॉलो करते जाओ और सेटिंग करते जाओ | आपका भी नंबर Change और Add हो जायेगा
Step 1 :– पहला स्टेप आपको ब्राउज़र में Gmail.com सर्च करना है, फिर आपको जीमेल अकाउंट में Sign in करना है|
Gmail Ka Password Kaise Change Kare
बस आप Step फॉलो करते जाओ और सेटिंग करते जाओ | आपका भी बदलना सीख जाओगे, तो चलिए फिर शुरू करते है,
Step 1 :– पासवर्ड बदलने के लिए आपको सबसे पहले “Old password” का इस्तेमाल करके gmail account लॉगिन कीजिये |
Step 2 :– लॉगिन करने के बाद राइट कार्नर में में 9 dot का icon दिखेगा | उस पर क्लिक करना है फिर my account पर क्लिक करना है
Step 3 :– इसके बाद आपको लेफ्ट कार्नर में “Personal info” उस पर क्लिक करना है, फिर आपको “Password” दिखेगा जैसे ही आप “Password” पर क्लिक आपसे “old password” पूछा जायेगा आपको “old password” देकर verify कर लेना है
Step 4 :– जैसे ही आप “password verify” करते है आपको “New password” देने का options मिल जायेगा
Step 5 :– अब आपको “New Password” देने के बाद आपको change password वाले बटन पर क्लिक करके सेव कर देना है
ये भी पढ़े
- Email marketing क्या है
- Reseller web hosting क्या है?
अगर आपको ये article What is email in Hindi पसंद आये तो इसे अपने सभी Friends के साथ social media पर share जरुर करें ताकि आपकी वजह से किसी और की मदद हो सके। What is email in Hindi
मैं इस email in Hindi पोस्ट से उम्मीद करता हु कि आप अच्छे से समझ गये होंगे कि What is email in Hindi, Email kya hai,
infowala वेबसाइट पर मैं आपके लिए Business Ideas, Internet, Full Form, Computer & Security, शेयर बाजार & रोचक जानकारी से जुड़े जानकारियां शेयर करूँगा। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं और Infowala वेबसाइट की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है।
good information