vivo kaha ki company hai | Vivo कंपनी का मालिक कौन है?

Vivo kaha ki company hai :- दोस्तों आप vivo कंपनी के मोबाइल इस्तेमाल किये होंगे या किसी को इस्तेमाल करते देखे होंगे लेकिन क्या आप जानते है वीवो कंपनी का मालिक कौन है? और vivo kis desh ki company hai यदि आप नहीं जानते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको वीवो कंपनी के बारे सब कुछ पता चल जायेगा।

वैसे भी वीवो कंपनी भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा बिक रहा है और अभी बहुत बड़े बड़े कंपनी को टक्कर दे रहा है। वीवो मोबाइल चीन की कंपनी है ये बात तो अब आप जान गए की vivo kaha ki company hai तो चलिए अब वीवो कंपनी चीन के किस शहर में है और भी बहुत कुछ जानते है।

Vivo kaha ki company hai

Vivo Communication Technology Co. Ltd कंपनी चीन की कंपनी है और वीवो कंपनी की शुरुआत साल 2009 में किया गया था। अभी इसका HeadQuarter Dongguan, China स्थित है। वीवो कंपनी भी मोबाइल बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के द्वारा ही बनवाता है। ये कंपनी सिर्फ वीवो के लिए मोबाइल नहीं बनता है इसके साथ साथ कई अलग अलग कंपनी के लिए मोबाइल बनता है जैसे की – RealMe, OPPO जैसी बड़ी बड़ी कंपनी के लिए मोबाइल बनता है।

मूल नाम 维沃移动通信有限公司
Type Subsidiary
Area served Worldwide
स्थापना 2009
Founder Shen Wei
Headquarters Dongguan, Guangdong, China

Vivo कंपनी का मालिक कौन है?

vivo kaha ki company hai
Vivo Communication Technology Co. Ltd कंपनी का मालिक Shen Wei है। Shen Wei के वीवो कंपनी मोबाइल बनाने के साथ साथ Hi-Fi, Mobile Software इत्यादि gadgets भी बनती है। Shen Wei ने वीवो कंपनी को चीन से शुरू किया था लेकिन आज के समय में वीवो का मोबाइल पुरे दुनिया में बिकता है।

बहुत काम समय में वीवो पुरे दुनिया क मार्केट पकड़ लिया इसका मैन कारण है की ये कंपनी समय के हिसाब से अपने टेक्नोलॉजी में बदलाब करते रहता है। वीवो कंपनी के मोबाइल हर कोई खरीद सकता है क्योकि ये इतने का कम दाम में मोबाइल बेचता है की आम आदमी भी खरीद ले। कम रुपया के साथ साथ अच्छी क्वालिटी भी देता है।

भारतीय बाजार में वीवो कंपनी 2012 में आया था और वीवो कंपनी का ग्लोबल सीईओ के साथ साथ भारत में Shen Wei ही है। यदि बिक्री की बात किया जाए भारतीय बाजार में तो वीवो कंपनी का भी मोबाइल काफी ज्यादा सेल होता है 100 में से 10 से 15 आदमी ऐसे मिल जायेंगे जो वीवो का मोबाइल इस्तेमाल कर रहा होगा।

Read Also

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी और आपको वीवो कंपनी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा। अब तो आप जान गए की वीवो का मालिक कौन है? और वीवो कंपनी किस देश की है। तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। जिससे की आपके दोस्त को पता रहे वीवो कहा की कंपनी है।

अगर आपको इस पोस्ट के संबधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमसे पूछ सकते है आपको निचे कमेंट बॉक्स में प्रश्न लिख करके सबमिट कर देना है। अगर आप अपना सुझाव देना चाहते है तो वो भी कमेंट करके बता सकते है। ऐसे ही नए नए जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करके रख लीजिये। आपको रोज यहाँ कुछ नया सिखने को मिलेगा। धन्यबाद!!

Spread the love

Leave a Comment