TRP Full Form in Hindi : TRP Ka Full Form Kya Hai, TRP ka Full Form क्या है, TRP meaning in hindi,TRP Ka Poora Naam Kya Hai, TRP क्या है, TRP कैसे Calculate किया जाता है. अगर आप भी ऐसे सवालों के जबाब खोज रहे है तो आपको इस आर्टिकल में जवाव मिल जायेंगे।
TRP Full Form in Hindi
- T – Television
- R – Rating
- P – Point
TRP Full Form in Hindi – Television Rating Point ( टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट )
TRP क्या है
यह एक ऐसा उपकरण है जो टेलीविजन कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखता है इसका इस्तेमाल इसीलिए किया जाता है की लोगो के द्वारा कौन सा टेलीविजन कार्यक्रम सबसे अधिक देखा जाता है। जिस टेलीविजन कार्यक्रम को सबसे ज्यादा देखा जाता है उसका TRP उतना ही अधिक होता है।
TRP चेक करने के लिए कुछ जगह पर People’s Meter लगाया जाता है People’s Meter के द्वारा टेलीविज़न की एक-एक मिनट की खबर को मॉनिटरिंग टीम Indian Television Audience Measurement तक पहुंचाया जाता है।
फिर Monitoring टीम एनालिसिस करके बताता है की किस चैनल या सीरियल का TRP कितना ज्यादा और कितना कम है. जिस चैनल का TRP कम या ज्यादा होता है सीधे इसका प्रभाव कमाई पर पड़ता है।
जितने भी चैनल है सब चैनल विज्ञापन (ADS) के द्वारा ही रुपया कमाता है. ऐसे में किसी चैनल का TRP कम हो जायेगा तो विज्ञापन करवाने वाला ज्यादा रुपया नहीं देगा और विज्ञापन करवाने वाले भी कम मिल सकता है।
TRP की गणना कैसे किया जाता है?
भारत में Tv shows की TRP की गणना करने का काम INTAM (Indian Television Audience Measurement) एजेंसी करता है, TRP की गणना करने के लिए 2 method का इस्तेमाल किया जाता है।
- Frequency Monitoring Method
- Picture Matching Technique
Frequency Monitoring Method
FMM में TRP की गणना करने के लिए A Device को जज करने के लिए कुछ दर्शकों के घरों के टीवी सेट से जुड़ा हुआ होता है. इस Device को पीपल्स मीटर भी कहा जाता है और यह समय और प्रोग्राम दोनों रिकॉर्ड करता है. जिस प्रोग्राम को दर्शक विशेष दिन देखता है उसके बाद दर्शकों की Status जानने के लिए औसतन 30 दिन की अवधि लिया जाता है.
Picture Matching Technique
Picture Matching तकनीक में Peoples मीटर लगातार उस image के एक छोटे से हिस्से को रिकॉर्ड करता है जिसे एक विशेष टेलीविजन सेट पर ज्यादा बार देखा जाता है
RELATED Full Form in Hindi
- Wifi Full Form : Click Here
- ERP Full Form : Click Here
- EMI Full Form : Click Here
- FMCG Full Form : Click Here
- GSM Full Form : Click Here
अगर आपको ये आर्टिकल TRP Full Form in hindi पसंद आये तो इसे अपने सभी Friends के साथ social media पर share जरुर करें ताकि आपकी वजह से किसी और की मदद हो सके।
Facebook page : click Here
infowala वेबसाइट पर मैं आपके लिए Business Ideas, Internet, Full Form, Computer & Security, शेयर बाजार & रोचक जानकारी से जुड़े जानकारियां शेयर करूँगा। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं और Infowala वेबसाइट की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है।