SSC Full Form in Hindi :- आप लोग तो जानते ही है भारत में सरकारी नौकरी का कितना महत्वा है और जब बात आती है सरकारी नौकरी पाने की तो एसएससी सबसे ऊपर आता है तो आज इस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे की SSC क्या है, SSC Full Form in hindi, SSC Ka pura naam kya hai, SSC Meaning और SSC की पूरी जानकारी हिंदी में
SSC एक ऐसा संगठन है जो प्रत्येक वर्ष अलग अलग सरकारी पदों के लिए परीक्षाएँ आयोजित करता है। SSC परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए, यह उस नौकरी पर निर्भर करता है, जिसके लिए आपने आवेदन किया है।
ये संगठन प्रत्येक साल हजारों सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त करते हैं, जो भारत के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने के सपने को पूरा करते हैं।
SSC Full Form in Hindi
- S – Staff
- S – Selection
- C – Commission
SSC Full Form – Staff Selection Commission
SSC Full Form in hindi – कर्मचारी चयन आयोग
SSC क्या हैं (What is SCC)
SSC 4 November 1975 में स्थापित किया गया था। कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के अधीन कार्यरत एक बोर्ड है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।
इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसके दो क्षेत्रीय कार्यालय Raipur और Chnadigarh में हैं, जिनमें सात क्षेत्रीय कार्यालय Mumbai, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, गुवाहाटी, प्रयागराज और नई दिल्ली में हैं।
SSC में कौन कौन सा पोस्ट और परीक्षा होता है
SSC के माध्यम से, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्री पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जो निम्नलिखित है:
SSC CGL :- इस परीक्षा में बैठने के लिए ग्रेजुएशन कम्पलीट होना चाहिए SSC CGL परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को खाद्य विभाग, आयकर अधिकारी जैसे पदों के लिए नियुक्त किया जाता है। CGL का फुल फॉर्म कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल होता है।
- Tier 1 : Computer Based Examinations
- Tier 2 : Computer Based Examinations
- Tier 3 : Pen and Paper Mode
- Tier 4 : Computer proficiency Test/Skill Test
Tier 1 : Subject
- Gerneral intelligence and Reasoning
- Gerneral Awareness
- Quantitative Aptitude
- English Comprehension
Tier 2 : Subject
- Quantitative Abilities
- English language and Comprehension
- Statistics
- Gerneral Study (finance & economics)
Tier 3 : Subject
- Pen and Paper Mode
SSC CGL Post Name
- Assistant Audit Officer
- Assistant (AFHQ)
- Assistant (CVC)
- Inspector Examiner (CBEC)
- Income Tax Inspector (CBDT)
- Assistant (MEA)
- Assistant (Other Ministries)
- Divisional Accountant (CAG)
- Inspector (Narcotics)
- Central Excise Inspector (CBEC)
- Preventive Officer Inspector (CBEC)
- Assistant Enforcement Officer (AEO)
- Assistant (Ministry of Railway)
- Assistant (Intelligence Bureau)
- Assistant Section Officer (CSS)
- Sub Inspectors (CBI)
- Auditor C&AG
- Auditor CGDA
- Auditor CGA
- Assistant (Other Ministries)
- Sub Inspectors (NIA)
- Statistical Investigator
- Inspector (Dept. of Post)
- Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
- Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
- Senior Secretariat Assistant
- Compiler (Registrar General of India)
- Tax Assistant CBEC
- Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
SSC CHSL :- इस परीक्षा में बैठने के लिए बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है अगर आप इस परीक्षा में पास हो जाते है तो आप अलग अलग विभाग के लोअर डिवीज़न क्लर्क के पद प्राप्त करते है CHSL का फुल फॉर्म कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल होता है।
- Tier 1 : Computer Based Examination
- Tier 2 : Descriptive Paper
- Tier 3 : Typing Test / Skill Test
Subject
- English Language
- Gerneral intelligence
- Quantitative Aptitude
- Gerneral Awareness
SSC CHSL Post Name
- Lower Division Clerk
- Court Clerk
- Data Entry Operator
- Postal Assistant/Sorting Assistant
SSC JE :- JE के परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी के पास डिप्लोमा का डिग्री रहना आवश्यक है JE का फुल फॉर्म जूनियर इंजीनियर होता है।
JE Subject
- General Intelligence Reasoning
- General Awareness
SSC JHT :- इस पद के लिए उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का अच्छा knowledge होना चाहिए इसका काम इंग्लिश से हिन्दी और हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेटर करने का काम होता है JHT का फुल फॉर्म जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर होता है।
JHT Subject
- General Hindi
- General English
- Translation and Essay
SSC STENO :- इस परीक्षा के माध्यम से, उम्मीदवार स्टेनोग्राफी से संबंधित पदों पर अपना करियर बना सकते हैं।
RELATED Full Form in Hindi
- FMCG Full Form : Click Here
- IUCN Full Form : Click Here
- SDM Full Form : Click Here
- DM Full Form : Click Here
दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी ये आर्टिकल SSC Full Form in Hindi पढ़ कर बहुत सारे Doubt क्लियर हो गया होगा, अगर इस आर्टिकल को लेकर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे
नमस्कार, मैं सरोज, Infowala का founder हूँ। इस ब्लॉग से आप Blogging, Internet, Education, Technology से जुड़े जानकारियां और Tutorials प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें सोशल मीडिया पर जरूर follow करे और हमें सहयोग करे