Smile Shayari in Hindi, 2 Line Shayari on Smile in Hindi, Attitude Smile Shayari in Hindi, Shayari on Smile And Eyes in Hindi, Smile Shayari in Hindi With Emoji, Cute Smile Quotes with Images, Muskan Shayari in Hindi
Best Smile Shayari in Hindi
जनाब वजह यूं तो कई हैं गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह से चुनी है उसमें मुस्कुराने की…!!!
मुस्कुराने का हुनर सीख लो मेरे दोस्त,
ये तब भी काम आएगा जब महफ़िल में अकेले होगे तुम…!!!
धडकनों को कुछ तो काबू में कर,
ऐ दिल अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका…!!!
आज फिर से देखी तेरी तस्वीर,
तेरी आंखो में फिर से खो गया,
तेरी वो प्यारी मुस्कान माशाअल्लाह,
आज फिर से मेरा दिल मोह गई…!!!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये…!!!
Read Also :- Happy Status in Hindi
मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं…!!!
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये,
दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए…!!!
दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते हो,
चार दिन की जिंदगी में क्यों नहीं मुस्कुराते हो…!!!
कुछ पुराने ख्यालों का है इश्क अपना,
जरा सी मुस्कुराहट पर दिल फिसल जाता है…!!!
फरेबी मुस्कानों ने चाहें लाखों ही दिल लुटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती है…!!!
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी…!!!
जाते हो मेरे सामने वाली गली से,
आते हो मेरे सामने वाली गली से,
कभी देख के मुस्कुरा भी करो हमे,
क्या पता कब चला जाऊं इस गली से…!!!
2 lines Muskan Shayari
Shayari for Smile, Muskaan Status, Smile Shayari in English, Smile Shayari in Hindi For Girl, Image of Pyari Smile Shayari, Image of Smile Shayari boy
तेरी मुस्कान का दीवाना, खुद खुदा हो जाए,
बस इतनी दुआ, हम हर रोज किया करते हैं…!!!
हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की
हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है…!!!
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज मांगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए…!!!
मकड़ी जैसे मत उलझो तुम गम के ताने बाने में,
तितली जैसे रंग बिखेरो हंस कर इस जमाने…!!!
तेरे इन प्यारे निगाहों मे थोड़ी शरारत है,
तेरे चेहरे की हँसी मे बारिश की बूंदे है,
कही भीग ना जाउ तेरे हँसी की बारिश मे,
संभलने की ऐसी मेरी कोई ख्वाहिश नही है…!!!
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी,
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है,
हार कर खुशियां मनाना भी है जिंदगी…!!!
Read Also :- Best Farewell Shayari in Hindi
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपकी,
तो खुदा आपको उससे दुगनी मुस्कान दे…!!!
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी…!!!
खुदा करे सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा…!!!
ये झुमका उसकी पसंद का है,
और ये मुस्कराहट उसे पसंद है,
लोग पूछते है सब मेरी अदाओं का
मैं कहती हूँ उसे पसंद है…!!!
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना…!!!
उनकी मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती है
भरी महफ़िल में ये निगाहें बवाल मचाती है…!!!
जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा,
तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा,
जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया,
तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा…!!!
Read Also :- Girl Attitude Shayari
तुम जो हंसती हो तो फूलों की अदा लगती हो,
जब दोनों हाथों से छुपा लेती हो अपना चेहरा,
लहर का गीत और कोयल की सदा लगता हो…!!!
जब दिल पे छा रही हों घटाएँ मलाल की,
उस वक़्त अपने दिल की तरफ़ मुस्कुरा के देख…!!!
मेरी स्माइल का पासवर्ड हो तुम,
दोबारा मत पूछना मेरी कोन हो तुम…!!!
Smile Status Hindi Download
Smile Shayari Quotes Status In Hindi, Cute Smile Shayari, Shayari for Girlfriend Smile, Pyari Hasi Shayari In Hindi, Smile ki Tareef Shayari, Status on Smile in Hindi by Gulzar
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो…!!!
हर लम्हे को तुम कैद कर लो,
हर मुस्कान को तुम अपना बना लो,
हर सुबह प्यार भरी हैं,
तुम बस एक नया सपना बुन लो…!!!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता…!!!
मुस्कुराओ ऐसे जैसे लगे मुस्कुराहट जिन्दगी की जरूरत हैं,
जब कोई आपको देखे तो कह दे जिंदगी कितनी खूबसूरत हैं…!!!
मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह से छुपाऊँ मैं,
मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो अब तो तुम…!!!
जीवन में मुश्किलें तमाम हैं,
फिर भी लबों में मुस्कान हैं,
क्योंकि जीना हर हाल में हैं,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुक्सान हैं…!!!
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को,
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है…!!!
Read Also :- Love Attitude Status & Shayari
जब 5 सेकंड की स्माइल से,
फोटो अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से,
जिंदगी क्यों नहीं अच्छी हो सकती…!!!
शब्दों के इत्तेफाक में यूं बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख…!!!
पैसे वालो के पास मुस्कान नहीं होती,
गरीब के घर कभी थकान नहीं होती,
सब कुछ मिलता हैं पैसो से दुनिया में,
अच्छा है मुस्कुराहट पैसो की, गुलाम नहीं होती…!!!
बस ख़ामोशी जला देती है इस दिल को,
बाकि तो सब बाते अच्छी हैं तेरी तस्वीर में…!!!
हस्ते दिलो में ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी है…!!!
फिजाओं से उलझ कर एक हसीं यह राज जाना हैं,
जिसे कहतें हैं मोहब्बत वह नशा ही कातिलाना है…!!!
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आंखों में है,
आपको हम भुलाए भी तो कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसों में है…!!!
हस्ते दिलो में ग़म भी है मुस्कुराती आँखे कभी,
नाम भी है दुआ करते है आपकी हंसी कभी,
न रुके क्यूंकि मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं…!!!
मस्त नजरों से देख लेना था, अगर तमन्ना थी आजमाने की,
हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते, क्या जरूरत थी मुस्कुराने की…!!!
अगर आपको यह पोस्ट Happy Status in Hindi पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।