नमस्कार दोस्तों, आपमें से अधिकांश व्यक्ति भविष्य की लिए किसी न किसी स्थान पर निवेश जरूर कर रहें होंगे, जैसे:- बैंक, एलआईसी, गोल्ड, शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फंड्स, इत्यादि। दोस्तों जो व्यक्ति म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर रहा है, उनके लिए आज का यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी होने वाला है। आज के इस पोस्ट में हम Top 5 Small Cap Mutual Funds के बारे में बात करेंगे, जो अच्छी रिटर्न देगा।
कोरोना काल के विषम प्रस्थिति से गुजरने के बाद शेयर मार्किट में काफी तेज़ी से वृद्धि हो रहा है। यदि आप कोरोना काल के विषम प्रस्थिति से निकलने के बाद म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के बारे में सोच रहें , तो आज हम आपके लिए Top 5 Small Cap Mutual Funds की जानकारी लेकर आयें है,जिसमे आप निवेश करके अच्छी रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
Table of Contents
What is Small Cap Mutual Funds (स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड्स क्या है?)
स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड्स, इक्विटी म्यूचुअल फंड का एक हिस्सा हैं। स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड्स की मदद से आप म्यूच्यूअल फंड्स हाउस के छोटी-छोटी कंपनियों और स्कीमों में निवेश कर सकते हैं। स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड्स निवेशकों के लिए हैं, जो जोखिम (Risk) लेकर कम समय में अच्छी रिटर्न प्राप्त करना चाहता है।
बाजार में कुछ ऐसे स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड्स स्किम है, जो निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है और भविष्य में भी शानदार रिटर्न देने की उम्मीद जताई जा रही है। आज हम ऐसे ही Top 5 Small Cap Mutual Funds Scheme के बारे में बताएंगे, जो निवेशकों को मालामाल कर देगा। वही अगर आप स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड्स सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट के जरिये लम्बे समय तक निवेश चाहते है, तो उसमे भी आपको अच्छी रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
Read Also : 10 Best Apps For Mutual Funds Investment
Top 5 Small Cap Mutual Funds
दोस्तों हम सभी जानते है स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड्स जोखिम से साथ-साथ अच्छी रिटर्न भी देने का क्षमता रखता है। अब हम लोग उन Top 5 Small Cap Fund के बारे में जाएंगे, जिसमे कम जोखिम होने के साथ अच्छी रिटर्न देने की क्षमता हैं। यदि आप इन Top 5 Small Cap Fund में निवेश करते हैं, तो आप आनेवाले समय में करोड़पति बन सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं, Top Five Small Cap Mutual Fund की जानकारी :-
1. Quant Small Cap Fund
Top 5 Small Cap Mutual Fund के सूची में हम पहले स्थान पर है क्वांट स्मॉल कैप फंड। क्वांट स्मॉल कैप फंड की पिछले वर्ष की रिटर्न प्रतिशत (%) की बात करें तो यह करीब 341% से भी ऊपर रिटर्न दे चूका है। Quant Small Cap Fund में निवेश करना बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है। ध्यान रहें किसी भी स्माल कैप फंड में हाई रिस्क है।
Quant Small Cap Fund फार्मास्यूटिकल्स, रसायन, कंस्ट्रक्शन और सॉफ्टवेयर जैसे अन्य सेक्टरों को काफी महत्व देता है। इन सभी सेक्टरों में तेज़ी होने के कारन यह फण्ड निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने में सक्षम है। आप निवेश निवेश करते समय इन सेक्टरों का ध्यान रखें। अक्टूबर 2021 के डाटा के मुताबिक इस फंड का कुल एसेट्स ₹ 1,158 करोड़ है। इस समय इस कंपनी की एक्सपेंस रेश्यो 1.75% है।
Read Also :- जानिए Secured Credit Card क्या होता है और कैसे ले सकते है।
2. Nippon India Small Cap
यदि Nippon India Small Cap Fund की पिछले वर्ष की रिटर्न प्रतिशत (%) की बात करें तो यह कंपनी करीब 203% तक रिटर्न दें चूका है। Nippon India Small Cap Fund मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर, केमिकल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट के शेयरों पर दांव लगाकर निवेशकों को अच्छी रिटर्न देने की क्षमता रखता है।
इस समय (October 2021) को Nippon India Small Cap Fund कुल एसेट्स ₹ 17,282 करोड़ है। इस समय इस कंपनी की एक्सपेंस रेश्यो 0.87% है। Nippon India Small Cap Fund आपके निवेश पूंजी को पांच वर्ष में तीन गुना तक बढ़ाने की क्षमता रखता है। यदि एक बार में एक लाख निवेश करते है, तो यह पांच वर्ष में करीब 2.89 लाख रुपये हो जाएगी।
3. Kotak Small Cap Fund
Kotak Small Cap Fund को हम Top 5 Small Cap Mutual Fund के रिटर्न के आधार पर तीसरे स्थान पर रखें है। इस कंपनी के पिछले वर्ष की रिटर्न प्रतिशत (%) देखा जाए, तो यह करीब 198 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। Kotak Small Cap Fund मुख्य रू से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, केमिकल्स और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स पर निवेश करता है।
इन सभी सेक्टरों में हाई रिस्क के साथ अधिक रिटर्न मिलने की संभावना रहता है। इस समय (October 2021) कोटक स्मॉल कैप फंड का कुल एसेट्स ₹5,969 करोड़ है। इस समय इस कंपनी की एक्सपेंस रेश्यो 0.47% है।
4. Axis Small Cap Fund
Axis Small Cap Fund भी काफी तेज़ी से ग्रो कर रहा है, यह मुख्य रूप से रसायन, कंस्ट्रक्शन और सॉफ्टवेयर जैसे अन्य सेक्टरों में निवेश में करता है। इन सेक्टरों में निवेशकों को ज्यादा से लयदा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है। Axis Small Cap Fund आपके निवेश राशि को पांच वर्षों में करीब तीन गुना तक कर देता है।
एक्सिस स्माल कैप फण्ड का कुल एसेट्स 0.31% ग्रोथ रेट के साथ इस समय (October 2021) ₹ 7,303 करोड़ है। इस समय इस कंपनी की एक्सपेंस रेश्यो 0.39% है।
5. BOI AXA Small Cap Fund
बीओआई एक्सा स्मॉल कैप की रिटर्न प्रतिशत की बात करें तो यह 193% रिटर्न के साथ Top 5 Small Cap Mutual Fund के सूची में पांचवें स्थान पर है। बीओआई एक्सा स्मॉल कैप फण्ड के कुल एसेट्स की बात करें तप यह मात्र ₹ 192.81 करोड़ है, फिर भी यह कंपनी आपको अच्छी रिटर्न देने की क्षमता रखता है।
बीओआई एक्सा स्मॉल कैप फण्ड निवेशकों के पूंजी के अधिकांश भाग केमिकल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, स्वास्थ्य सेवाओं, कंस्ट्रक्शन और सॉफ्टवेयर जैसे अन्य सेक्टरों में निवेश करता है। बीओआई एक्सा स्मॉल कैप फण्ड में अआप हैहय रिस्क के साथ अच्छी रोतारन प्राप्त कर सकते है।इस समय इस कंपनी की एक्सपेंस रेश्यो 0.45% है।
Note :- यदि आप नए है या किसी प्रकार के जोखिम (Risk) नहीं लें सकते है, तो इस स्कीमों से दूर रहें। स्माल कैप स्कीम आक्रामक इक्विटी निवेशकों के लिए उपयुक्त है। इक्विटी निवेशक ज्यादा जोखिम लेने के साथ अस्थिरता का सामना करने में सक्षम होता है। Small Cap Mutual Funds से पहले मार्किट की जानकारी प्राप्त कर लें, साथ ही अपने जोखिम पर निवेश करें।
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने Top 5 Small Cap Mutual Funds के बारे में विस्तार से जानकारी दिए है। उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट (Top 5 Small Cap Mutual Funds) की जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों आप लोग इस पोस्ट को ज्यादे से ज्यादे सहारे करें ताकि सभी लोग Top Five Small Cap Funds के बारे में जानकारी प्राप्त करके निवेश कर सकें।
यदि आप में से किसी को हमारी इस पोस्ट Top 5 Small Cap Mutual Funds से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट करके जरूरर बताएं। धन्यवाद्!!
infowala वेबसाइट पर मैं आपके लिए Business Ideas, Internet, Full Form, Computer & Security, शेयर बाजार & रोचक जानकारी से जुड़े जानकारियां शेयर करूँगा। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं और Infowala वेबसाइट की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है।