Radha Krishna Status in Hindi, Radha Krishna Status Video, राधा-कृष्ण शायरी हिंदी में, कृष्णा शायरी इन हिंदी, राधा कृष्ण प्रेम शायरी, राधा कृष्ण स्टेटस डाउनलोड, कृष्णा स्टेटस वीडियो, राधा कृष्ण शायरी इमेज, Khatu Shyam Status
Table of Contents
Radha Krishna Status in Hindi
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी, राधा-कृष्णा की प्रीत।
यदि प्रेम को समझना है तो तन की नहीं मन की आँखें खोलो,
सच्चा प्रेम रूप से नहीं रूह से जुड़ा होता है।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
Best Radha Krishna Status Image
Radha Krishna Shayari, Radha Krishna Prem Shayari, Radha Krishna Love Images, Radha Krishna Par Shayari, Status On Krishna Ji, Lord Radha Krishna Status on Love in Hindi
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
प्रेम समर्पण और त्याग का आधार है,
प्रेम से ही चलता यह पूरा संसार है।
Read Also :- Shani Dev Status in Hindi
अगर किसी को सदा सदा के लिए खोना नहीं चाहते,
तो समय समय पर उससे दूरी बनाए रखना आवश्यक होता है।
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है।
आधा चांद, आधा इश्क, आधी सी बंदगी है,
तुम मेरे हो और मेरे ही नहीं ये कैसी जिंदगी है।
हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं,
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।
Radha Krishna Quotes in Hindi
Best Radha Krishna Status in Hindi, New Radha Krishna Status, True Love Radha Krishna Status, Radha Krishna Status for Whatsapp
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
कर लो भजन राधा रानी का, भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
काश मैं कोई ऐसा जुर्म करूँ के सजा मिले हर्जाने में,
मेरा जीवन बीते वृन्दावन में और मोत मिले बरसाने में।
दरबार हजारों देखे है, पर ऐसा कोई दरबार नहीं,
जिस गुलशन में तेरा नूर न हो, ऐसा तो कोई गुलजार नहीं।
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा,
के दिल हर जगह विराजमान हैं।
कर लो भजन राधा रानी का, भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।
कान्हा ने राधा के मन को छुआ है,
इसीलिए कान्हा को इश्क राधा से हुआ है।
हे कान्हा फर्क बस इतना ही है हम दोनों की तन्हाई में,
तुम्हारे पास तो फिर भी तुम हो मेरे पास तो में भी नहीं हूँ।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार।
Radha krishna status For Facebook Whatsapp
Radha Krishna Whatsapp Status, Lord Radha Krishna Status on Love in Hindi, Radha Krishna Love Status, 2 Line Radha Krishna Shayari, Beautiful Radha Krishna Images with Quotes
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
पढ़ी जो पट्टी प्रेम की सुर्ख हो गया रंग,
तन हो तो मेरा संग रहा मन हुआ तेरे संग।
सुध-बुध खो रही राधा रानी, इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से, वो जल्दी राधा के पास आएँ।
श्याम तेरे नाम को होंठो पर सजाया है मैंने,
तेरे रूह को अपना दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुझे ख़ोज-ख़ोज हो जायगी पागल,
दिल के ऐसे कौने में छुपाया है मैंने।
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है,
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे।
राधा कहती है दुनिया वालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया।
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं,
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और बंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा,
कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए।
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।
चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ,
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ मैँ,
मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।