PHD Full Form in hindi:- हेलो दोस्तों, PhD Full Form क्या होता है और PhD क्या है इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी |
अगर आप PhD करना चाहते है तो कोर्स करने से पहले आपको उस कोर्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए. तो इस आर्टिकल में आप सभी को full form of PhD के साथ साथ इसके बारे में और भी जानकारी दिया जायेगा | तो चलिए शुरू करते है
Table of Contents
PhD Full Form in Hindi
PhD Full Form – Doctor Of Philosophy
PhD का फुल फॉर्म Doctor Of Philosophy होता है और इसे हिंदी में विद्या चिकित्सक कहा जाता है, Ph.D. एक highest डिग्री कोर्स है और ये 3 साल का कोर्स होता है, और इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपने नाम के आगे (Dr.) लगा सकते है
PhD एक बहुत ही Distinguished और किसी भी यूनिवर्सिटी द्वारा Highest Educated Academic डिग्री में से एक माना जाता है, पीएचडी डिग्री एक Primary Scientists और researchers की अगली generation तैयार करता है.
PhD आप जिस सब्जेक्ट से करते हैं आपको उस सब्जेक्ट का expert माना जाता है|अगर आप किसी कॉलेज में Professor ya Lecturer बनाना चाहते है तो ऐसे में आपके पास Ph.D. की डिग्री होना आवशयक है
PhD कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए
- PHD करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री complete होना आपके लिए बहुत जरुरी है और इसमें कम से कम 60% Marks होना चाहिए. Reserved Categories के लिए यह percentage 55 हो सकता है.
- जिस यूनिवर्सिटी से आप PhD करना चाहते है उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी का Entrance टेस्ट clear करना जरुरी होता है| अगर आप Entrance एग्जाम क्लियर कर लेते है तो आपको एडमिशन दिया जायेगा |
PhD डिग्री कोर्स सब्जेक्ट्स
आपको बता दे की PhD Degree में कोर्स बहुत सारे है लेकिन निचे कुछ का नाम दिया गया है
- Economics
- Chemistry
- Physics
- Finance
- Statistics
- Engineering
- Mathematics
- Biotechnology
- Biochemistry
- Organization Behavior
- Health Care Management
इसमें से आप किसी भी सब्जेक्ट से Ph.D. का डिग्री हासिल कर सकते है और उस सब्जेक्ट में एक्सपर्ट बन सकते है है एक बात और PHD Degree आपको तभी मिलेगी जब आप कुछ नया research करते है
ये भी पढ़े
अगर आपको ये article PhD Full Form in hindi पसंद आये तो इसे अपने सभी Friends के साथ social media पर share जरुर करें ताकि आपकी वजह से किसी और की मदद हो सके।
Facebook page : click Here
infowala वेबसाइट पर मैं आपके लिए Business Ideas, Internet, Full Form, Computer & Security, शेयर बाजार & रोचक जानकारी से जुड़े जानकारियां शेयर करूँगा। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं और Infowala वेबसाइट की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Hello, its nice article about media print, we all understand media is a
enormous source of information.