आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग जानेंगे Pdf Full Form in hindi, PDF क्या होती है, PDF के उपयोग करने से क्या क्या लाभ है और भी बहुत कुछ PDF के बारे में आपको जानने को मिलेगा इस पोस्ट में
Pdf Full Form in hindi
तो सबसे पहले जानते है पीडीऍफ़ का फुल फॉर्म क्या है
- P – Portable
- D – Document
- F – Format
PDF Full form – Portable Document Format
PDF Full form in hindi – वहनीय दस्तावेज़ स्वरूप
Pdf क्या होती है?
पीडीऍफ़ फाइल फॉर्मेट है जो टेक्स्ट या इमेज को अच्छे तरीके से पेश करता है जैसे सॉफ्टवेयर का मांग हो वैसे पीडीऍफ़ फाइल खुलता है अगर आज के समय को देखे तो पीडीऍफ़ सबसे चर्चित ebook फॉर्मेट है |
पीडीऍफ़ की सबसे अच्छी बात ये है की आप किसी भी डॉक्यूमेंट का प्रिंट लेना चाहते है तो पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट करके आसानी से ले सकते है
PDF Documents को देखने के लिए Free Acrobat Reader की आवश्यकता होता है Acrobat Reader आप प्ले स्टोर या वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो |
फिर जब भी आप पीडीऍफ़ फाइल ओपन करोगे बस आपको पीडीऍफ़ के आइकॉन पर क्लिक करना होगा | और पीडीऍफ़ फाइल आसानी से Free Acrobat Reader में ओपन हो जायेगा |
पीडीएफ के फायदे – BENEFITS OF PDF
- पीडीऍफ़ फाइल को आप एंड्राइड फ़ोन, लैपटॉप या कंप्यूटर में आसानी से खोल सकते है
- पीडीऍफ़ का फाइल साइज बहुत काम होता है
- पीडीऍफ़ का उपयोग प्रिंट आउट और इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर बहुत आसानी से कर सकते है
पीडीएफ के नुकसान – DISADVANTAGE OF PDF
- अगर आप पीडीऍफ़ फाइल एक बार बना लिए है तो उसे आप डायरेक्ट Edit नहीं कर सकते है | Edit करने के लिए पीडीऍफ़ फाइल को Doc फाइल में Convert करना होगा |
- अगर आप पीडीऍफ़ फाइल का उपयोग करना चाहते है तो आपके डिवाइस में पीडीऍफ़ रीडर रहना चाहिए |
पीडीएफ की इतिहास ( history of pdf )
वर्ष 1990 में पीडीऍफ़ को बनाया गया था | पीडीऍफ़ फाइल फॉर्मेट को Adobe system ने सबसे पहले बनाया | उस समय पीडीऍफ़ को सिर्फ Adobe कंपनी ही इस्तेमाल करता था |
इसको बनाने का मकशद ये था की डॉक्यूमेंट के साथ साथ टेक्स्ट, इमेज और लिंक्स भी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में शेयर किया जा सके |
लेकिन वर्ष 2008 में सबके लिए पब्लिक कर दिया और 2008 से आज तक पीडीऍफ़ पीडीऍफ़ सबसे चर्चित फाइल फॉर्मेट बन गया |
ये भी पढ़े
अगर आपको ये article पसंद आये तो इसे अपने सभी Friends के साथ social media पर share जरुर करें ताकि आपकी वजह से किसी और की मदद हो सके।
मैं इस पोस्ट से उम्मीद करता हु कि आप अच्छे से समझ गये होंगे कि Pdf Full Form in hindi,
infowala वेबसाइट पर मैं आपके लिए Business Ideas, Internet, Full Form, Computer & Security, शेयर बाजार & रोचक जानकारी से जुड़े जानकारियां शेयर करूँगा। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं और Infowala वेबसाइट की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है।
very Good Information brother