Mothers Day Quotes in Hindi, Happy Mothers Day Status Shayari Quotes Wishes Message SMS, मदर्स डे पर शायरी, Happy Mothers Day Status, Status for Mother in Hindi, Mothers Day Shayari in Hindi, Happy Mothers Day Shayari in Hindi
Mothers Day Quotes in Hindi
सबने बताया कि आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है जो मां के बिन है…!!!
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!
तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान…!!!
मां तुम पर जाऊं मैं वारी,
नौछावर कर दू मैं अपनी जिंदगी सारी की सारी,
तुम लगती हो मुझे सबसे प्यारी,
तुम हो प्यार की देवी तुम्हारे साथ रहना है मुझे हमेशा…!!!
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे,
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे…!!!
Happy Mothers day
Read Also : Mummy Papa Aur Sister के लिए शायरी
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी…!!!
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया था…!!!
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए…!!!
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी,
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!!
ये जो सख्त रास्तों पर भी आसान सफर लगता है,
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है,
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई ताबिश,
मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है…!!!
माँ तेरी याद आती है मेरे पास वापस आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ…!!!
Mothers Day Quotes | Mothers Day Messages in Hindi
Happy Mothers Day Quotes in Hindi 2 Line, Best Mothers Day Quotes in Hindi from Daughter & Son, Mothers Day Wishes in Hindi, Happy Mothers Day Wishes
जो कहती है तेरी खुशी के लिए मैं जाँ भी वार दूँ ,
उस माँ को मैं दो शब्द में कैसे उतार दूँ…!!!
इस दुनिया में जितने रिश्ते, सारे झूठे बेहरूप,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा, माँ हैं रब का रूप…!!!
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है…!!!
सोयी नहीं हूँ में सुला दो माँ,
आ जाओ मुझे लोरी सूना दो माँ,
अश्क मेरी आँखों में जम से गया है,
कर के दिल पे जब्बर मुझे रुला दो माँ,
देखो कितनी बे-तरीब हो गयी है ज़िन्दगी,
बिखरे है मेरे बाल बना दो माँ…!!!
कोई कहता है अच्छे से जाना, कोई कहता है खाना टाइम पर खाना,
एक माँ ही है मेरी जो कहती है कि बेटा जल्दी से घर आ जाना…!!!
Read Also : Sister Status in Hindi
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!!!
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है,
मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है…!!!
हजारो फूल चाहिए, एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए, एक आरती सजाने के लिए
हजारों पानी की बुँदे चाहिए, समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए…!!!
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी माँ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती…!!!
अजीज भी वो नसीब है दुनिया की भीड़,
में करीब भी वो है उनकी दुआओं से चलती है,
जिन्दगी मेरी क्यूंकि खुद भी वो है और तक़दीर भी वो है…!!!
जब हमें बोलना भी नही आता था, तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये, तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता…!!!
उसके आँचल में ही मेरी हिफाजत होती हैं,
मैं कामयाब हो जाऊ हर पल खुदा से उसकी ये मेहनत होती हैं,
दुनिया की हर ख़ुशी उसके बिन अधूरी है,
सच ही कहा है खुदा ने के “माँ के कदमो में जन्नत होती हैं….!!!
ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने,
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल,
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!!!
Read Also :- Zindagi Shayari in Hindi
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ…!!!
बूढी हुई मां तो हाथ पकडने को शरमाते हो,
भूल गये बचपन मे गोद मे बेठ के रोटी खाई है…!!!
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ…!!!
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है…!!!
कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया,
के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतार कर फेक दिया करती थी…!!!
Mothers Day Shayari hindi | Mothers Day Quotes Hindi
Mothers Day Message in Hindi, Mothers Day SMS in Hindi, Best Lines for Mother in Hindi, Best Mothers Day Shayari in Hindi, Heart Touching Lines for Mother
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है….!!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहोरत है मेरी माँ की बदोलत है,
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तू मुझे मेरी माँ ही सबसे बड़ी दोलत है…!!!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती…!!!
रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी…!!!
हर पल जो होंसला बढ़ाये वो है माँ,
हर पल जो प्यार बरसाए है वो है माँ,
हर लम्हा अपने बच्चो की फ़िक्र करती,
इस दुनिया में सबसे प्यारी हस्ती वो है माँ…!!!
Read Also : Brother Status in Hindi
जब-जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम…!!!
हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था…!!!
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ…!!!
माँ के बिना जिन्दगी वीरान होती है,
तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती है,
जिन्दगी में माँ का होना जरुरी है,
माँ कि दुआओं से ही हर मुश्किल आसन होती है…!!!
माँ ओ मेरी माँ, आज भी मेरी आँखों में आँसू आ जाते हैं,
जब तेरी आँचल के छाओं में गुज़रे दिन याद आते हैं,
काश मैं आज तेरी गोदी में कुछ पल के लिए सो पाता,
मेरे बचपन के तेरे साथ बीते वो सारे लम्हे याद आते हैं…!!!
कौन कहता कि बचपन वापस नही आता,
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो,
बच्चा ना महसूस करो फिर कहना…!!!
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।