Mahadev Status in Hindi, महादेव स्टेटस इन हिंदी 2 Line, महादेव शायरी हिंदी, Mahadev Status in Hindi Attitude Download, महादेव Quotes in Hindi, महादेव स्टेटस फोटो, महादेव स्टेटस, Har Har Mahadev Status, Shani Dev Status in Hindi
Table of Contents
Best Mahadev Status in Hindi
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है।
किसी दिन जान लेके छोड़ेगी,
ये तेरी यादे ओर हिचकियां महादेव।
सर उठा के चलते है, महादेव की मेहरबानी है,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है।
महादेव के सरण में, दुनिया हिल जाती है,
उनकी कृपा से, हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है कोई अगर महादेव का नाम,
तो हर कष्टों की तकदीर बदल जाती है।
Read Also :- Bholenath Status in Hindi
कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
में जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
हर हर महादेव
सारा संसार मेरे लिए खिलौना है,
महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है।
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी,
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी।
Hindi Mahadev Status Image
Mahadev Whatsapp Status, Images for mahadev status in hindi, Mahadev Status Hindi, Mahadev Attitude Status, Hindi Mahadev Status, Mahakal Status in Hindi
सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव तू ही हमारी सरकार है।
जब तक मेरे महादेव का साथ है,
तब तक मुझे कोई हरा नहीं सकता है।
अद्भुत भोले तेरी माया, अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया, तू ही मेरे दिल में समाया।
हर हर महादेव
माथे का तिलक कभी हटेगा नहीं,
और जब तक जिंदा हूँ तब तक,
महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नहीं।
Read Also :- Khatu Shyam Status in Hindi
खुले जब तीसरी आंख उनकी,
सारा ब्रह्मांड जल जाए,
जो महाकाल का भक्त हैं,
उनका काल भी कुछ ना कर पाए।
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
सोमवार का सवेरा है चलो शुभ शुरुवात करते है,
हर हर महादेव बोलके फिर आगे बात करते हैं।
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया।
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद।
Mahadev Quotes in Hindi
Lord Shiva Quotes, Har Har Mahadev Quotes in Hindi, Mahadev Status in Hindi Attitude Hindi, Mahadev Shayari in Hindi, Bholenath Status in Hindi
क्या धन क्या संपत्ति सब यही रह जाएगा,
भोले के भक्त बनो जीवन सफल हो जाएगा।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महादेव कहलाते हैं।
कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है।
महादेव के चरणों में रहमतों का झरना बहता है,
पर बहता उसी पे हैं जिसका मन महादेव महादेव रमता है।
ना कोई हुनर मेरे पास है, ना भाग्य मेरे साथ है,
फिर भी रहता हूं मैं बेफिक्र क्योंकि महादेव मेरे पास है।
घर बार छोड़कर लगाकर बैठे हैं तंबू,
नाम एक ही रटते हैं मिल जाए श्री शंभू।
ना किसी के अभाव में जीते है,
ना किसी के प्रभाव में जीते है,
हम भक्त है महादेव के,
सिर्फ उनके नाम से ही जीते है।
मस्त रहो आबाद रहो, सोचो सबका बढ़िया,
भक्त बनो महाकाल के क्योकि वही मोक्ष का जरिया।
दुःख में मुझे इक तेरा ही साथ भाता है महादेव,
सुख में तो अनजाना भी दोस्त बन जाता है।
भले ही मुर्ति बनकर बैठे है, पर मेरे साथ खड़े है,
आये संकट जब भी मुझ पर, मुझ से पहले मेरे भोलेनेथ लड़े है।
कोई फ़िक्र नहीं है कोई साथ दे या ना दे,
बस भोलेनाथ का साथ है इतना ही काफी है।
मेरे पास कुदरत भूत और देव रहते है,
यूँही नहीं मुझे देवो के देव महादेव कहते है।
हर हर महादेव
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा।
महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया।
Sawan Special Mahadev Status in Hindi
mahakal quotes, lord shiva quotes, shivji quotes, mahakal status, mahakal blessing quotes, mahakal quotes in hindi, mahadev shayari, Mahakal ki Status
तेरे दरबार में आकर ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
गम चाहे कैसा भी हो मै आकर भूल जाता हूँ,
बताने आऊ जो बात वही मै भूल जाता हूँ,
ख़ुशी इतनी मिलती है कि मांगना भूल जाता हूँ।
जिनके रोम -रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है भोले के द्वार कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में,
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।
ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है।
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महादेव के आगे।
सूरज की किरणों ने खिड़की खोल दी,
हमने तो सुबह उठते ही महाकाल की जय बोल दी।
मन्नत के धागे बांधो या मुरादों के पर्ची,
वो देगा तभी जब होगी महादेव की मर्जी।
कोई पैसों का दीवाना तो कोई शोहरत का दीवाना,
भक्ति में डूबा मेरा दिल और मैं सिर्फ महादेव का दीवाना।
होकर पूरी दुनिया से देख बेगाने आए है,
बाबा देख तेरे दर पे तेरे दीवाले आए हैं।
ना मैं गिरा भोलेनाथ, न मेरी उम्मीद के मीनार गिरे,
पर मुझें गिरने के चक्कर मे लोग कई बार गिरे।
महा शिवरात्रि आ रही है, महादेव भी आएंगे,
हम उनके स्वागत में फूल नहीं, अपना दिल बिछाएंगे।
मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है।
मंजिल है महादेव हम तो महादेव के यात्री है,
शिव भक्तों की तो हर सोमवार शिवरात्रि है।
हर हर महादेव
ना नाम चलता है ना ही रिश्वत चलती है,
जब मेरे महादेव की अदालत चलती है।
सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए,
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए।
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा,
कैलास तक चलनेवाला महादेव का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।