Life Shayari in Hindi | Zindagi Shayari in Hindi

Life Shayari in Hindi, Truth of Life Shayari, Image of Life Shayari in English Hindi, Life Shayari in English Hindi, 2 line shayari on life in hindi, Heart Touching Shayari in Hindi

Best Life Shayari in Hindi

हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।

ज़िंदगी है थोड़ा आहिस्ता चल कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल,
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर कौन है किस राह पर आहिस्ता चल।

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।

शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूँ,
लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत है।

ज़िन्दगी है ज़िन्दगी में पर ज़िन्दगी कहाँ है, बेसब्री ही बेसब्री है आखिर सब्र कहाँ है,
कहते थे वो कि कभी भी दूर नहीं होंगे हम, तब जब हम यहाँ हैं तो आखिर वो कहाँ है।

Read Also :- Sad Shayari in Hindi

ये ज़िंदगी ही तुम्हरे है कोई और का नही,
जिंदगी की हर पन्ने मै तुम्हरे नाम है कोई और का नही,
तुमने ही हसीन का ख्वाब दिया जिंदगी को कोई और नही।

ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।

emotional shayari in hindi on life

famous shayari on life in hindi, Zindagi Shayari in Hindi, life shayari in hindi, deep shayari on life, 4 line shayari on life in hindi

Life Shayari

ज़िन्दगी एक खूबसूरत ख़्वाब है, जिसमें जीने की ख्वाहिश होनी चाहिये,
ग़म खुद ही खुशियों में बदल जायेंगे, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

ना समझ है वो जो इश्क जिंदगी से करते हैं ‌,
जिंदगी तुझसे इश्क है जिसको वो हम नहीं,
क्यों नादान जीते जी जिंदगी गमगीन करते हैं,
मिट भी जायें हम वतन के वास्ते तो गम नहीं।

हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है।

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

सीढियाँ उन्हें मुबारक हो, जिन्हें छत तक जाना हैं,
मेरी मंजिल तो आसमान हैं, रास्ता मुझे खुद बनाना हैं।

अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर,
यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो ।

मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

हम तो अक्सर सारे गमो को हँस कर गले लगा लेते है,
क्योंकि जिंदगी हमारी ही है इसे हम खुल कर जी लेते है।

गैर मुक्कमल सी है ये जिंदगी और वक्त की बेतहाशा है रफ्तार,
रात इकाई नींद दहाई ख्वाब सैकड़ा दर्द हजार फिर भी जिंदगी मजेदार।

ज़िंदगी की किताब में इतनी ग़लतियाँ ना करो,
की पेंसिल से पहले रबड़ खत्म हो जाए,
और तौबा करने से पहले ज़िंदगी खत्म हो जाए।

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

वो पानी सा था, कही भी ढल जाता था, यह जमाना उसे धुप में छोड़ आया,
पिघल गयी जहाँ जान उसकी वो पेडो का निवाला जोड़ आया।

इतना आसान नही जीवन का किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए।

Best Shayari on Life

Shayari on Life Hindi, Life Shayari in Hindi, 4 Line Shayari on Life in Hindi, Truth of Life Shayari, Good Morning Shayari

Best Shayari on Life

मेरी एक खवाहिश मुझसे मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली।

न जाने क्यों हम करते हैं भरोसा गैरों पर,
जबकि पूरी ज़िन्दगी चलनी हैं अपने ही पैरो पर।

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।

फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो,
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो,
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।

जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं, आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा, सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी कटती नहीं।

Read Also :- Dard Bhari Shayari In Hindi | Dard Bhari Shayari Status

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

हर कहानी को लिखने का तरीका ढूंढता हूँ,
मैं अपने आप को बदलने का तरीका ढूंढता हूँ।

भूली बिसरी यादें कभी भी याद आ सकती है,
परिस्थिति कभी भी मेहरबान हो सकती है,
बिता लो पलों को हँस कर साथ में सबके,
क्योंकि ज़िन्दगी कभी भी खफा हो सकती है।

छोटी सी है ये जिंदगी लेकिन सपना बड़ी है,
दिल मै बहत गम है लेकिन होंठो पे मुस्कान बड़ी है,
चाहे कदम हो छोटी लेकिन मंजिल तो बड़ी है।

मझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।

ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।

एक साँस सबके हिस्से से, हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी तो किसी की कट जाती है।

जिंदगी में मीठा झूठ बोलने से अच्छा है, कड़वा झूठ बोला जाए,
इससे आपको झूठे दोस्तों से अच्छे सच्चे दुश्मन तो मिलेंगे।

ज़िन्दगी में मुश्किलें तमाम हैं, फिर भी होंठो पर मुस्कान हैं,
क्योकि जीना जब हर हाल में हैं, तो फिर मुस्कुराकर ही जीने में क्या नुकसान हैं।

ज़िंदगी है थोड़ा आहिस्ता चल, कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल,
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर, कौन है किस राह पर आहिस्ता चल।

जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो, जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं, जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो।

जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।

Life Shayari Hindi | Zindagi Shayari Hindi

Zindagi Shayari

ये तन्हा सी ज़िन्दगी डराती है मुझे हर शाम,
एहसान है की एक खोखली हिम्मत देता है ये जाम।

जिंदगी के राज है तो राज रहने दो, अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को, तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो।

कौन किसको दिल में जगह देता हैं, सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से, मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।
Life Shayari

आँखों को अश्क का पता न चलता, दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र, अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये, आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
Life Shayari Hindi

किसी ना किसी को किसी पर एतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा बेशुमार यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा, किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ, ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें, जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

एक पहचान हज़ारों मित्र बना देती है,
एक मुस्कराहट हज़ारों दुःख भुला देती है,
ज़िन्दगी के सफर में जरा संभल कर चलना लोगों,
एक ज़रा सी चूक हज़ारों ख़्वाब जला कर राख बना देती है।

देखा क्या हूँ ज़िन्दगी में कैसे जताऊँ, आँखों के उस मंज़र को किसको सुनाऊँ,
सब किसी दूसरे को जानना चाहते हैं पर, वो खुद से ही अनजान है उनको कैसे बताऊँ।

मौसम की तरह है ये जिंदेगि की सफर,
कभी बदलो के साथ बिजली घडकने का डर,
तो कभी खुले आसमान मै खेलते हुए पंक्षी का शोर।

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।

कदम कदम पर बहारो ने साथ छोड़ा, जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोड़ा,
वादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का, सुबह होते ही सितारो ने साथ छोड़ा।

तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए, तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए,
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे, कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुज़र जायेगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब हम साथ हैं, कल क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा।

अपनी ही तरह से परेशान है हर कोई,
इस तपती धूंप के लिए कोई दरख़्त नहीं है,
किसी के पास खाने के लिये रोटी नहीं है,
और किसी के पास रोटी खाने का वक़्त नहीं है।

ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू है,
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है,
अगर ज़िंदगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा है।

हल्की हल्की सी ठंडी हवा का पहरा, और मुल्की मुल्की सी पानी का लहरा,
ऐसे मै जिंदेगी खामोश हो जाति है, जब खोल जाती है बारिश का चेहरा।

जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना,
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन में डूब जाता है।

Life Shayari in Hindi | Emotional Life Shayari

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना।

रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है, इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है,
गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से, एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है।

लम्हों की खुली किताब हैं ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िंदगी।

ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, ज़िन्दगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो।

फूलों की शुरुआत कली से होती है, जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है, और अपनों की शुरुआत आप से होती है।

हौसले जिंदगी के देखते हैं, चलिए कुछ रोज जी के देखते हैं,
नींद पिछली सदी की जख्मी है, ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं।

अगर आपको यह Life Shayari पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद

Spread the love

Leave a Comment