Khatu Shyam Status in Hindi, Khatu Shyam Status Download, खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी, खाटू श्याम दोहे, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा Status, खाटू श्याम दर्द भरी शायरी, Khatu Shyam Shayari, Khatu Shyam Quotes, Shani Dev Status
Table of Contents
Khatu Shyam Status in Hindi
मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद,
श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद।
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा श्याम की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमारा,
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो,
वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।
थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं,
मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,
ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम,
दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं।
Khatu Shyam Status for Whatsapp & FB
Baba Khatu Shyam Status in Hindi, Khatu Shyam Status in Hindi, New Khatu Shyam Status, Best Khatu Shyam Status Pic Image Photo
चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर।
तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम तो बस उन्ही के दीवाने हैं।
Read Also :- Bholenath Status in Hindi
गम ने हंसने न दिया जमाने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो श्याम तेरी याद ने सोने न दिया।
श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा,
संसार है चरणों को छोड़,
मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है।
कौन कहता है तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता है,
अरे जो तेरे दर तक पहुँच जाए वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता है।
वो सुबह कैसी जिसमें तेरा नाम ना हो बाबा,
बिना तेरी खुशबू लिए कभी हमारी शाम ना हो,
बाबा हमारे रोम रोम में बसे हो तुम श्याम वो पलकें,
ही क्या बाबा जो तेरी याद आये और नम न हो।
भाव भरे हों आँख में आँसू दर्द भरा हो तराना,
दीन दयालु रुक नहीं सकता, श्याम को पड़ता ही हैं आना।
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो,
वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।
काश किसी रोज, उतर आओ सांवरे, तुम अपनी तस्वीर से,
एक लम्हें की तरह दिल का हर, राज बयां हो जाये, फिर बारिश की तरह।
Khatu Shyam Quotes in Hindi
Khatu Shyam Status for Whatsapp, Khatu Shyam Shayari, Status, Quotes in Hindi, Status For Khatu shyam, Khatu shyam shayari hindi
रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी,
श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी।
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार आ जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नही,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं,
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।
बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में,
पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला।
सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता,
तो सुन्दर संसार हमारा ना होता,
तूफानों की तबाही में गुम हो जाते,
अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता।
Read Also :- Radha Krishna Status in Hindi
है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का,
नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का,
हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की,
है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का।
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस।
जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा,
तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा,
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा,
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा।
बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की,
पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ,
तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की।
आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी, बांग्ला,
कार मिल जाए,हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा,
तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये।
Khatu shyam images with quotes
Khatu shyam bhajan whatsapp status, Khatu shyam baba shayari, Khatu shyam shayari sms in hindi, Khatu shyam ji whatsapp status
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।
बैकुंठ में भी जो ना मिले,
वो सुख श्याम तेरे धाम में,
कितनी भी बड़ी हो विपदा चाहे,
समाधान बस श्याम तेरे नाम में।
मेरे सांवरे तुम खास ही नहीं हर,
सांस में हो रूबरू नही पर हर,
एहसास में हो मिलोगे कभी पता,
नहीं मगर हर तलाश में हो तलाश,
पूरी हो ना हों मगर हर आस में हो।
रटता जपता वंदन करता,श्याम आप का कीर्तन करता,
एक रोज़ वर्णन न काफी, इसलिए वंदन में रोज ही करता।
शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन का मोर,
इत देखू उत देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और।
नैनों में तेरे चंचलपन चाल में अलग सी मस्ती है,
तेरे हंसने से ओ सांवरिया कायनात यह सारी हंसती है।
सबकी सुनते हो श्याम, फिर हमें क्यों रूलाते हो,
हम तुम्हारे ही भरोसे हैं, ये बात क्यों भूल जाते हो।
ये जीवन जितनी बार मिलें, हर बार तेरा दरबार मिलें,
मेरा जन्म हो खाटू की माटी में, मुझे श्याम तेरी सरकार मिलें।
दुनियां पीट रही ढिंढोरा, श्याम तेरी दातारी का,
थोड़ा तो ख्याल करो, हमारी भी लाचारी का।
सपनों की मंजिल पास नही होती,
जिन्दगी हर पल उदास नही होती,
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है,
जिसकी आस नही होती।
याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोड़ी,
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोड़ी।
रहमतों के फूल बरसते है जब श्याम का दीदार होता है,
बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो, जिनको श्याम से प्यार होता है।
तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता हैं सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ,
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी,
इक तू ही हैं जिसके सहारे मैं चलता हूँ।
जयकारा खाटू वाले का, क्या से क्या कर देता है,
जो बोले उसके जीवन में, खुशीयाँ भर देता है।
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई,
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई।
फिक्र करना ही क्यू फिक्र से होता है क्या,
भरोसा रखो श्याम पर फिर देखो होता है क्या।
अगर आपको यह पोस्ट Khatu Shyam Status in Hindi पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।