Best Heart Touching Shayari in Hindi, heart touching shayari in hindi, 4 line heart touching shayari in hindi, heart touching shayari 2 line, heart touching shayari on life, sad heart touching shayari, heart touching shayari in english, heart touching shayari in punjabi, heart touching shayari for girlfriend
Best Heart Touching Shayari in Hindi
चले जाएगे चुप-चाप एक दिन तेरी दुनिया से,
प्यार की कदर करना किसे कहते है ये तुझे वक़्त सीखा देगा।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।
रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक समझौता होता है।
बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है।
अक्सर जो लोग मंज़िलों की राहों से भटक जाते है,
फिर वो समझौतों की भीड़ में ही नज़र आते है।
Best Heart Touching Shayari, Heart Touching Shayari in Hindi
Sad Heart Touching Shayari, Emotional Heart Touching Shayari, Heart Touching Shayari for Best Friend, Heart Touching Shayari for Girlfriend, Bewafa Shayari
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
याद तुम भी जरूर करोगे मुझे मेरे मर जाने के बाद,
जब तरपोगे तुम भी मेरे लिए, पर तब वक़्त के साथ मै भी गुजर जाउंगी।
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाज़े बदलने में देर कहाँ लगती है।
मैं अपनी वफादारी का और क्या सुबूत देता,
कश्ती में छेद था फिर भी सफर करने से इंकार नहीं किया।
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे।
हम ने देखी है इन आँखों की महकती खुशबू हाथ से छूके इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो,
सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो।
अपनी ज़िन्दगी का अलग उसूल है, प्यार की खातिर तो काँटे भी कुबूल है,
हस के चल दूँ कांच के टुकड़ों पर अगर तु कह दे ये मेरे बिछाये हुवे फूल है।
तकिये के नीचे दवा कर रखें हैं, तुम्हारे ख्याल,
एक तश्वीर, बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल।
मुहब्बत को समझ सकते है, मगर उसे कह नहीं सकते हैं,
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं।
लम्हा लम्हा साँसे ख़त्म हो रही है, जिंदगी मौत के पहलु में सो रही है,
उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत की वजह वो तो जमाने को दिखने को रो रही है।
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अन कही बात को किस तरह सुना जाता है।
मयखाने से पूछा आज इतना सन्नाटा क्यों है,
बोला साहब लहू का दौर है शराब कौन पीता है।
दुःख अपना हमको बताना नहीं आता, पर तुमको भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता,
एक बार तो गले लगाकर पूछते,कैसे दिल का एक एक दर्द बाहर नहीं आता।
तुझे कोई और भी चाहे, इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि, हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।
मुहब्बत लिबास नहीं जो रोज़ बदला जाए,
मोहब्बत कफ़न है पहनकर उतरा नहीं जाता।
तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
वर्ना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता।
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं।
तुझे कोई और भी चाहे, इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।
आपके ज़िक्र के बिना कैसे अपनी पूरी कहानी लिखूँ,
बताइये आपको वफ़ा लिखूँ या अपनी जिन्दगानी लिखू।
परायों के कारण अपनों को मत छोड़ना ,
और अपनों के कारण परायों का दिल मत तोडना।
और क्या लिखूँ अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों,
वो लोग ही बिछड़ गए जो ज़िन्दगी हुआ करते थे।
माना की तेरे शहर में ग़रीब हमसे कम हैं,
अगर तेरी वफ़ा बिकी तो सबसे पहले ख़रीददार हम है,
तुझे खबर ना होगी अपनी कीमत की तुझे पाकर सबसे अमीर हम है।
तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है, लचरते होंठों की शिकायत हम जानते है,
मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है।
Heart Touching Shayari in Hindi
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक समझौता होता है।
बस एक सच्ची मोहब्बत ही काफी होती है,
आपके सारे सपने बर्बाद करने के लिए।
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी प्यार है, इस बात को सब से छुपाना भी प्यार है,
यूँ तो रातों को नींद नही आती हमे, पर रातों को सो कर जाग जाना भी प्यार है।
Heart Touching Shayari in Hindi
तन्हा रहना सीख लिया हमने, पर खुश कभी न हम रह पायेगे,
तेरी दुरी सहना सीख लिए हमने, पर तेरी “दोस्ती” के बिना जी नहीं पायेंगे।
गीली लकड़ी सा इश्क़ तुमने सुलगाया है,
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है।
यूँ तो एक आवाज दूँ और बुला लूँ तुम्हें मगर,
कोशिश है कि खामोशी को भी आज़मा लिया जाय।
मोहब्बत नहीं है क़ैद मिलने या बिछड़ने की,
ये इन खुदगर्ज़ लफ़्ज़ों से बहुत आगे की बात है।
कहने को बहुत कुछ बाकी है, तेरे साथ जिंदगी जीना बाकी है,
खुद को खो के पाया है तुझे, यही बात तुजे समजना बाकी है।
कभी रो कर मुस्कुराये कभी मुश्कुरा कर रोए,
जब तेरी याद आई तुझे भुला कर रोए,
एक तेरा ही नाम था जो हजारों बार लिखा,
जितना लिख कर कुश होए उससे जायदा मिटा कर रोए।
Emotional Heart Touching Shayari in Hindi
Heart Touching Shayari for Wife, Heart Touching Shayari 2 Line, 4 Line Heart Touching Shayari in Hindi, Heart Touching Shayari of a Love, Dil Chu Jane Wali Shayari
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है, नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने आप में खामियां तलाश करता हूँ।
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर बस,
उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है।
इंसान बुलबुला है पानी का, जी रहा हैं कपड़े बदल बदल कर,
एक दिन एक ‘कपड़े’ में ले जायेंगे कंधे बदल बदल कर।
एक ख्वाइश सिरहाने रख दो ना, आज मुझ पे तुम इनायत कर दो ना,
ज़रा चुपके से खामोशी से, तुम इज़हार-ए-मोहब्बत कर दो ना।
मोहब्बत ने इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है की,
आगे बढ़े तो सब खफा ओर पीछे हटे तो बेवफा।
दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए,
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए,
नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता,
नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए।
समंदर बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता है,
इन्सान छोटा होकर भी अपनी हद भूल जाता है।
छोड़ दो किस्मत की लकीरों पे यकीन करना,
जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ है।
चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में,
देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रक्खा है।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।
बहुत अजीब है बंदिशे मोहब्बत की,
ना उसने कैद में रखा ओर ना हम आजाद हुये।
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर,
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है।
आरजू नहीं के गम का तुफ्हान टल जाये, फिक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये,
भुलाना हो अगर मुझको तो एक अहसान करना दर्द इतना देना की मेरी जान निकल जाये।
Heart Touching Shayari in Hindi
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर।
सुबह याद आते हो शाम याद आते हो कुछ हद ही कर रखे हो,
अब तो आईना हम देखते हैं और नजर तुम आते हो।
Heart Touching Shayari in Hindi
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे।
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया।
अगर आपको यह Heart Touching Shayari in Hindi पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।