Good Night Status in Hindi, Good Night Status in Hindi with Images, Latest Good Night Status for Whatsapp, Good night quotes, New Good Night Status, Best Good Night Status Hindi, Good Evening Status
Table of Contents
Good Night Status in Hindi
हम ना तो चाँद को चाहते है ना हमें सितारों की चाहत है,
हम तो आपको हर जन्म में अपना बनाना चाहते हैं।
चांद का कलर है वाइट, रात को चमकता है ब्राइट,
हमको देता है मस्त लाइट कैसे मैं सुन बिना करें।
आप जो सो गए तो ख़्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाज़े दिल के खोल कर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा।
ठोकर लगने से भले ही चीजें टूट जाती है,
परंतु इंसान ठोकर लगने से हैं बनता है।
हम जो तुम से मिले हैं इत्तेफाक थोड़ी ना है,
मिलकर तुम्हें छोड़ दे मजाक थोड़ी ना है।
अगर आप जितने की जिद लिए बैठे हैं,
तो यकीन मानिये आप जरूर जीतेंगे।
जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।
जलाकर हसरत की राह पर चिराग आरजू के,
हम तन्हा रातों में तेरे मिलने का इंतजार करते हैं।
Good Night Status Photo Image Pics
good night status in hindi video, रोमांटिक गुड नाईट स्टेटस, गुड नाईट मैसेज इन हिंदी डाउनलोड, Good Night Status in Hindi for Friends, Good Morning Status in Hindi
बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बात में,
कुछ तो राज़ ज़रुर है इन काली काली रात में।
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें।
रात भी नींद भी कहानी भी, हाय क्या चीज है जवानी भी,
एक पैगामे-जिन्दगानी भी, आशिकी मर्गे-नागहानी भी।
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में इसलिए,
थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
रात हुई सुहानी ठंडी हवा भी है दीवानी,
याद करके आपको कोई मुस्कुरा रहा है,
दुआ है खुदा से आप आराम से सो जाओ,
किसी अपने की ख्याबों में खो जाओ।
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
ये मत सोचो की जिन्दगी में कितने पल है,
ये सोचो की हर पल में कितनी जिन्दगी है।
तेरे सपनों में खो जाऊं तो अच्छा है,
तेरी जुल्फ मुझ पर बिखर जाये तो अच्छा है,
किसी रात को तेरी बाँहों में सो जाऊं और
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है।
Read Also :- Mahakal Status in Hindi
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए।
जलाकर हसरत थी राह पर चिराग आरजू के,
हम तन्हा रातों में तेरे मिलने का इंतजार करते हैं।
हमको मिल जाए आप जैसे हजार,
इतनी दुनिया भी मत दिखाइए।
Best Good Night Status in Hindi for lover
Good Night Status in Hindi, good night status in hindi english, गुड नाइट मैसेज हिंदी में gif, good night love status in hindi, गुड नाईट मैसेज
चाँद से ज्यादा यकीन मेने तेरे होने का किया है,
डर मुझे अँधेरा का नहीं तुझे खोने का है।
यकीन मानिये ख्वाहिशे पूरी जरूर होती हैं,
बस उन्हें पूरा करने की आग आपके अंदर होनी चाहिए।
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ के भूल जाना,
पर भूलना सिर्फ भूल को भूल से भी हमे ना भुला जाना।
ये सुंदर सी रात है भरपूर तारो की बारात है,
हवा बहुत ही गुन गुन है मौसम भी खुब बुल बुल है।
ना हारने से डरिये ना जीतने से डरिये,
ज़िंदगी में चलते रहिये और हर दिन कुछ सीखते रहिये।
तारों के साए में सोया है ये जग सारा,
हर किसी को पसंद है अपना वाला तारा,
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस समय SMS पड़ रहा है हमारा।
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना,
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना।
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे।
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो।
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है।
हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनों को सजाने वाला हो।
कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें,
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करते है,
आपकी पलकों में प्यारा सा ख्वाब भेज दें।
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है।
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना साथ गुज़रे,
पल को दिल मैं बसा लो दिल को फिर भी न मिले,
सुकून तो मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना।
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती हमे जान से भी प्यारी लगती है।
इस गहरी रात में उनकी याद का झोंका फिर आ गया हैं,
खुशनसीब हम बहुत कि ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया।
Latest Good Night Status for Whatsapp & FB
Good Night Status in Hindi For Girlfriend/Boyfriend & Wife/Husband, Good Night Status in Hindi For Lover
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे।
जो अपने आप को रातो रात बदलते हैं,
वही दिन के उजाले में चमकते है।
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,
यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको।
आप एक रात में सब कुछ नहीं बदल सकते,
लेकिन एक रात सब कुछ बदल सकती है।
रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।
खुद को इतना कमजोर मत बनाना कि,
दूसरों के एहसान की जरूरत पड़ने लगे।
रात भर सपने देखने से कुछ नहीं होता,
अच्छे कर्म ही जीवन में बदलाव लाते हैं।
रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो,
सपनों में भी अपनों की प्यारी बस्ति हो,
दुआ है भगवान से बस इतनी हमारी,
आपके जीवन में हर समय ख़ुशियों की मस्ती हो।
चांदनी रात में खोया है ये संसार सारा,
कितना प्यारा लगता है हर एक तारा,
उन तारों में सबसे सुंदर और प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है ये मैसेज हमारा।
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना।
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए।
हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो,
तेरे साथ हर दिन हर रात हो,
मैं चलूँ तेरा साया बन के तेरे संग,
मेरे हर सफर में बस तेरा साथ हो।
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
जिसने भी रात की परवाह नहीं की,
उसी की जिंदगी में सवेरा आया।
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना,
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।
एक बराबर दोस्त सारे नही होते,
कुछ पास होकर भी हमारे नही होते,
आपकी दोस्ती से पता लगा है,
कौन कहता है जमीन पर तारे नही होते।
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
अगर आपको यह पोस्ट Good Night Status in Hindi पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।