नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi Full Movie) के बारे में, गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म बॉलीवुड और आलिया भट्ट के मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का विषय थोड़ा विवादास्पद जरूर है, लेकिन आलिया भट्ट और विजय राज की नई भूमिका को लेकर दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित है।
हाल में ही Gangubai Kathiawadi Movie ki Trailor रिलीज़ कर दिया गया है। गंगूबाई काठियावाड़ी ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहें है। यह फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों और विभिन्न ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। ऐसे में आप भी इस फिल्म को देखने के इच्छुक होंगे।
यदि आप बिना खर्च किये Gangubai Kathiawadi Full Movie Download करके देखना चाहते है, तो आप हमारी इस पोस्ट Gangubai Kathiawadi Full Movie को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें। दोस्तों आज हम आपको Gangubai Kathiawadi Movie Download करने के अनेक तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप भी Gangubai Kathiawadi Movie आसानी से देख सकते है ।
Gangubai Kathiawadi Movie Details
Movie Full Name | Gangubai Kathiawadi Movie |
Movie Genre | Drama, Crime Films |
Movie Release Date | 18 February 2022 |
Movie Directed By | Sanjay Leela Bhansali |
Movie Written By | Hussain Zaidi |
Movie Starring | Alia Bhatt, Shantanu Maheshwari, Vijay Raaz, Ajay Devgan |
Movie Produced By | Jayantilal Gada, Sanjay Leela Bhansali |
Movie Cinematography | Sudeep Chatterjee |
Movie Music By | Sanchit Balhara, Ankit Balhara |
Movie Production Companies | Bhansali Productions, Pen India Limited |
Movie Distributed By | Pen Marudhar Entertainment |
Movie Language | Hindi |
Movie Budget | 45-50 Crore |
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की स्टोरी (Gangubai Kathiawadi Movie Story)
गंगूबाई काठियावाड़ी संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित और संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित फिल्म है। Gangubai Kathiawadi Full Movie सच्ची घटना पर आधारित जीवनी और आपराधिक ड्रामा फिल्म है। यह काठियावाड़ की एक साधारण लड़की गंगा हरजीवनदास (गंगूबाई काठियावाड़ी) के बारे में हुसैन जैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है।
गंगूबाई काठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास था और वह गुजरात के एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखती थीं। गंगूबाई ऐक्ट्रेस बनने का सपना था। एक्ट्रेस बनाने की चाहत में वो अपने पति (Love Marriage) को छोड़ कर मुंबई आई गई। इसके बाद उनकी जिंदगी की सबसे बुरी दौर शुरू हो गया।
गंगा हरजीवनदास (गंगूबाई काठियावाड़ी) को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया। इस दौरान गंगूबाई बन चुकी थी। इस दौरान उनकी मुलाकात मुंबई के कई कुख्यात अपराधियों व माफिया से हुई, जो वहां ग्राहक बनकर आते थे। अपराधियों व माफिया से उन्होंने (गंगूबाई काठियावाड़ी) उस दौर में मुंबई के एक इलाके पर कुख्यात डॉन करीम लाला के बारे में सुना।
एक बार गंगूबाई के साथ करीम लाला के गुंडे ने रेप किया। इसका न्याय मांगने के लिए वह करीम लाला के पास गईं और इस दौरान उसे राखी भी बांधी थी, जिसके बाद कमाठीपुरा में गंगूबाई काठियावाड़ी की दबदबा बढ़ने लगा। गंगूबाई काठियावाड़ी बाद में जबरन वेश्यावृत्ति की काफी विरोध भी की। मुंबई से वेश्या बाजार हटाने के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जिसका नेतृत्व वो खुद कर रही थी।
Gangubai Kathiawadi Movie Release Date
कुछ दिन पहले ही गंगूबाई काठियावाड़ी मूवी की रिलीज़ डेट सामने आई है। इस फिल्म को 25 February 2022 को सिनेमाघरों और ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर रिलीज़ किया जाएगा। गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट, विजय राज, शांतनु माहेश्वरी और अजय देवगन मुख्य भूमिका में है।
How to Download Gangubai Kathiawadi Full Movie
यदि आप नई-नई फिल्मों और वीडियो देखनेके शौक़ीन है तो आप किसी भी Torrent Sites का उपयोग कर सकते है, लेकिंन मैं आपको बता दूँ कि Torrent Sites भारत समेत अन्यों देशों में इसका उपयोग करना गैरक़ानूनीयन है। आप किसी भी Torrent Sites का उपयोग करके Gangubai Kathiawadi Movie in Hindi 480p Download कर सकते है या ऑनलाइन भी देख सकते है।
यदि आप घर पर ही फ्री में बैठकर मूवी को देखना पसंद करते है। ऐसे लोग गूगल पर Gangubai Kathiawadi Movie in hindi 480p download लिख कर सर्च करते है, लेकिन अगर आप Legal तरीके को फॉलो करके मूवी को देखना चाहते हो तो थिएटर्स और Netflix, Amazon Prime Video, HotStar, MX Player जैसे कानूनी प्लेटफार्म पर आप आसानी से देख सकते है।
Gangubai Kathiawadi Full Movie Download Filmy4wap
Filmy4wap बहुत ही Popular Torrent Website है, जो किसी भी नई रिलीज़ मूवी को ऑनलाइन तरीके से लीक कर देता है, जैसे कि Gangubai Kathiawadi Movie in Hindi 480p Download को रिलीज़ होने के तुरंत बाद ही लीक कर देती है। इस Website को Indian Goverment कई बार बैन (BAN) कर चुकी है। Filmy4wap की मदद से आप Gangubai Kathiawadi Movie Download और Online देख सकते है।
- Gangubai Kathiawadi Movie Download Pagalworld
- Gangubai Kathiawadi Full Movie Download mp4moviez
- Gangubai Kathiawadi Movie Download Moviesflix
- Gangubai Kathiawadi Movie Download Filmyzilla 720p
- Gangubai Kathiawadi Movie Download 123mkv
- Gangubai Kathiawadi Movie Download Google Drive
- Gangubai Kathiawadi Movie Download 1080p
- Gangubai Kathiawadi Movie Online
- Gangubai Kathiawadi Movie Netflix
Gangubai Kathiawadi Full Movie Download 123mkv
123mkv एक टोरेंट वेबसाइट है जो किसी भी लेटेस्ट रिलीज़ हुए फिल्म को ऑनलाइन लीक सबसे पहले कर देता है हालाँकि इंटरनेट यूजर फ्री में फिल्म देखने के चक्कर में ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है। लेकिन इस प्रकार के वेबसाइट से मूवीज डाउनलोड करने से बचिए। क्योकि ऐसी वेबसाइट से Free Gangubai Kathiawadi Movies Download तो कर लेंगे गलती से आप किसी ऐसे ads पर क्लिक कर देंगे जिसमे वायरस और डिवाइस हैक भी हो सकता है।
Conclusion
गंगूबाई काठियावाड़ी एक बेहतरीन बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म को आप सिनेमाघरों और ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्मों (Netflix, Amazon Prime Video, HotStar, MX Player, Pagalworld, Moviesflix, etc) पर आसानी से देख सकते है।दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि Gangubai Kathiawadi Full Movie Download कि जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी।
Disclaimer
नोट: भारतीय कानून के तहत किसी भी Orignal Content की पायरेसी करना बहुत बड़ा दंडनीय अपराध है और इस ब्लॉग पोस्ट का उद्देश्य सिर्फ आपको गैरकानूनी गतिविधयों की जानकारी का पहचाना करवाना है
infowala.co.in, इस तरह के किसी भी वेबसाइट का समर्थन नही करता है और में भी आपको कहना चाहता हूँ कि आप भी इस तरह के वेबसाइट का इस्तेमाल करने से बचे और movies download करने के सही रास्ता चुने।
हेलो दोस्तों नमस्ते! मैं आपके साथ infowala.co.in वेबसाइट पर Entertainment से जुड़ी जानकारी शेयर करूँगा। मेरे द्वारा लिखे गए सभी पोस्ट आपको पसंद आये यही में कोषिश करुंगा
Nice information. Gangubai Kathiawadi Movie Release Date trailer is very good. Waiting for movie.