Friendship Status in Hindi, friendship status in hindi download, friendship status in hindi with emoji, friendship status in hindi attitude, Single Status in Hindi
Table of Contents
Best Friendship Status in Hindi
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।
शर्त लगी थी ख़ुशी को एक अलफ़ाज़ में लिखने की,
लोग किताबें ढूंढ़ते रह गए हम ने दोस्त लिख दिए।
हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं,
और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं।
दोस्ती का फर्स्ट एंड लास्ट रूल,
इज्जत नहीं देनी चाहे जो हो जाये।
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है।
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है।
Latest Friendship Status Caption
friendship status in english, girl friendship status in hindi, दबंग दोस्ती स्टेटस, दबंग दोस्ती स्टेटस 2 line, Friendship Status in Hindi, Best Friendship Status Hindi
फर्क तो अपनी-अपनी सोच में है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती।
दोस्त और अच्छे संस्कार आपको वहाँ ले जायेंगे,
जहाँ आपको पैसा कभी नही लेजा सकता।
छोटे से दिल में गम बहुत हैं,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे,
कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
शुक्रिया मेरे ज़िंदगी में आने के लिए,
हर लम्हे को खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है टी हर ख़ुशी में मेरा नाम लिख गया,
शुक्रिया मुझे इतना खुसनसीब बनाने के लिए।
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं,
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं,
हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी
अगर दोस्त कहे यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं।
Read Also :- Good Morning Status in Hindi
हम अपना कैसा भी दुख दर्द फ्रेंड्स के साथ शेयर करते हैं,
क्योंकि हमे पता होता हैं वो ही दर्द को मिटा सकता है।
Read Also :- Sad Status for Boys in Hindi
रौशनी के लिए दिया जलता हैं,
शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं।
Friendship Status for Whatsapp Hindi
New Friendship Status,Sad Friendship Status Images, Cute Friendship Status for FB, Status for Friends in Hindi
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हो।
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कम्बख्त भूक मिटा देती है।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अकसर गरीब हुआ करते हैं।
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और इबादत मे बस नियत साफ़ रखना।
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती।
दोस्त तो दोस्त होता है, उसकी कोई जात या धर्म नहीं होता,
वो ख़ुशी के टाइम पे भी गालियाँ सुनाता है और बुरे टाइम पे भी।
ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में।
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
कैसे छोड़ूँ इन बिगड़े दोस्तों का साथ,
जिनको बिगाड़ने में मेरा ही हाथ था।
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है।
हमारी आदतें कुछ अलग है इस दुनिया वालों से,
हम दोस्त थोड़े कम रखते हैं लेकिन लाजवाब रखते हैं।
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।
Status on Friendship in Hindi
किस ने कहा दोस्ती बराबरी में की जाती है,
हम ने कहा दोस्ती में सब बराबर होता है।
हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हैं,
क्योंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमे आता नही।
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूँ,
तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं।
एक सच्चा दोस्त वही होता है,
जब सब कोई उसका साथ छोड़ दे पर दोस्त ना छोड़े।
शिकायते जितनी भी हो तुमसे मिलते भूल जाता था,
यार वो दिन भी बहुत खास था जब तुम लोग के साथ स्कूल जाता था।
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना,
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना,
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा।
हम रास्तों से दोस्ती कर लेते हैं,
मंज़िल तक पहुंचना आसान हो जाता है।
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती,
दोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होती,
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती।
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे।
आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए,
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रखा है।
Cute Friendship Status
बेशक थोड़ा सा इंतज़ार मिला हमको,
लेकिन दुनिया का सबसे अच्छा दोस्त मिला हमको।
चाहे दुश्मन मिले चार या चार हजार,
सब पर भारी पड़ेंगे मेरे जिगरी यार।
भुला नहीं हूँ किसी को की मेरे भी बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने मे,
बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में।
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे,
कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
सुना है खुदा के दरबार से कुछ फरिश्ते हो गए फरार,
कुछ तो बापस चले गये, और कुछ हमारे यार हो गए।
लिखा था राशी में आज खजाना मिलेगा,
एक गली से गुज़रे तो पुराने दोस्त मिल गये।
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है।
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो,
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही।
आज मैं अकेला हूँ,तो क्या हुआ दोस्तो ,
एक दिन उसको भी मेरे बिना सब सुना सा लगेगा।
दोस्ती का फर्ज़ कुछ इस तरह से निभाया जाए,
अगर तू रहे भूखा तो मुझसे भी ना खाया जाए।
जिंदगी के इस सफर में दोस्ती भी जरूरी है,
महबूब रात में साथ में चाय पीने नहीं जाते,
ये दोस्ती भी एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है।
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है।
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती तो वो होती है जो,
समंदर में गिरा आँसू भी पहचान लेती है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।