Khubsurat Dil Shayari in Hindi, 2 Line Toota Dil Shayari in Hindi, Shayari Dil Se Dil Tak, Dil se SMS Hindi, Dil Love Shayari, Shayari on Dil in Urdu, Dil Todne Wali Shayari, Dil ki Shayari
Best Dil Shayari in Hindi
अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ,
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ…!!!
मेरा दिल भी कभी तुझसे पूछेगा एक दिन,
तूने किसको आबाद किया मुझे बर्बाद करके…!!!
सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था,
वो जो दिल मिला किसी काम का ना था,
कलियाँ खिल रही थी हर गुल था ताज़ा,
मगर कोई भी फूल मेरे नाम का नहीं था…!!!
क्या कशिश थी उस की आँखों में मत पूछो,
मुझ से मेरा दिल लड़ पड़ा मुझे यही चाहिये…!!!
बिच राह में कुछ इस अंदाज से छोड़ा हाथ उसने,
की अब अगर कोई सहारा भी दे तो घबरा जाता हूँ में…!!!
ज़माने भर की रुसवाईयां और बेचैन रातें,
ऐ दिल कुछ तो बता ये माज़रा क्या है…!!!
मोहलत ही ना दूंगा तुमको बिछड़ जाने की,
ज़िन्दगी भर तुम्हे यु बातो में लगाए रखूंगा…!!!
Read Also :- Love Status for Girlfriend
मेरे दिल की धड़कनो को,
तूने दिल बर धड़कना सीखा दिया,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को,
गम में भी हंसना सीखा दिया…!!!
लाखों में इंतेखाब के काबिल बना दिया,
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,
पहले कहाँ ये नाज थे यह इशवा-ओ-अदा,
दिल को दुआएं दो तुम्हे कातिल बना दिया…!!!
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता…!!!
दिल्लगी में दिल को हम कैसा रोग लगा बैठे,
ज़िन्दगी को चोढ़ क्यों कूट को गले लगा बैठे,
हमने समझा था दिल लगाकर दिल को चैन मिलेगा,
ऐसी लगी चोट के दिल को बेदर्द से बर्ड लगा बैठे…!!!
Dil Se Shayari | Dil Status Hindi
Dil Shayari in English, Images for dil shayari in hindi, Dil Se Shayari in Hindi, Shayari On Dil, Dil ki Baat Shayari
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है…!!!
आप पहलू में जो बैठें तो संभल कर बैठें,
दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की…!!!
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूटकर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है,
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है…!!!
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार,
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है…!!!
खामोश होकर कही खोने लगा हूँ,
और अपने दिल को देख धीमे से मुस्कुराने लगा हूँ…!!!
फिर तमाशा हुआ आज उसकी गली में,
मैं उसे वो मुझे और लोग हमें देखते रहें…!!!
Read Also :- Ishq Shayari in Hindi
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले इंसान हैं कोई खुदा तो नहीं…!!!
कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे,
यह आरज़ू है कि सिलसिला रहे आपसे,
बस इस बात की बड़ी उम्मीद है आपसे,
खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे…!!!
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो…!!!
किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी,
हमारी चीज थी हमने जहाँ जानी वहाँ रख दी,
जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो,
जरा सी चीज़ थी हमने न जाने कहाँ रख दी…!!!
Read Also :- Cute Status for Girls
इन दिनों दिल अपना सख्त बे-आराम रहता है,
इसी हालत में लेकर सुबह से शाम रहता है…!!!
समझा न कोई दिल की बात को,
दर्द दुनियां ने बिन सोचे ही दे दिया,
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से,
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया…!!!
ए दिले नादान तुझे हुआ क्या है, आखिर इस दर्द की दवा क्या है,
हमको उनसे है उम्मीद वफ़ा की, जो जानते ही नहीं वफ़ा क्या है…!!!
बेहतर तो है यही कि न दुनिया से दिल लगे,
पर क्या करें जो काम न बे-दिल-लगी चले…!!!
Dil par Shayari images
Zakhmi Dil Ki Shayari in Hindi, Toota Dil Shayari in Hindi, Dil Shayari Attitude, Dard e Dil Shayari in Hindi, Darde Dil Shayari
साँसों में एक अंजाना-सा करार है,
छायी मेरी ज़िन्दगी में बहार है,
मेरा दिल है भरा महकते जज़्बातो से,
क्यूंकि इसे तो तुमसे बहुत प्यार है…!!!
तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते…!!!
दिल-ए-तबाह को ज़ख़्मों की कुछ कमी तो नहीं,
मगर है दिल की तमन्ना कि तुम फिर से वार करो…!!!
दिल बेशक मेरा तुमसे दूर है,
पर तुम मेरे दिल के अभी भी पास हो…!!!
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए…!!!
Read Also : Love Attitude Status in Hindi
तुम चाहे बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर आएंगे कलम के सहारे…!!!
तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे…!!!
तेरे लिए कभी इस दिल ने बुरा नहीं चाहा,
ये और बात हैं कि मुझे ये साबित करना नहीं आया…!!!
जीने के लिए तुम्हारी याद ही काफी है,
इस दिल में बस अब तुम ही बाकी हो,
आप तो भूल गए हो हमें अपने दिल से,
लेकिन हमें आज भी तुम्हारी तालाश बाकी है…!!!
इश्क़ हारा है तो दिल थाम के क्यों बैठे,
हो तुम तो हर बात पर कहते थे कोई बात नहीं…!!!
ऐ दिल इश्क़ करने से पहले, आ बैठ जरा फैसला कर लें,
सुकूँ किसके हिस्से में होगा, बेक़रारी किसके हिस्से में…!!!
अब किसी भी तरफ से निकले करवा,
वीरानियां तो मेरे दिल में बस चुकी है…!!!
तुम्हारा साथ भी छूटा तुम अजनबी भी हुए,
मगर जमाना तुम्हे अब भी मुझमे ढूंढ़ता है…!!!
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना…!!!
किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी,
हमारी चीज थी हमने जहाँ जानी वहाँ रख दी,
जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो,
जरा सी चीज़ थी हमने न जाने कहाँ रख दी…!!!
तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ,
तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ…!!!
एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है,
और एक लम्हा है जो तेरे बगैर गुज़रता नहीं…!!!
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।