Bholenath Status in Hindi, Bholenath Status Download, भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी, Bholenath Status Sharechat, Bholenath Status Video Download, भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी, भोलेनाथ शायरी स्टेटस, Mahadev Status in Hindi
Table of Contents
Latest Bholenath Status in Hindi
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
सिर उठा के चलते हैं, महादेव के मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी।
उसीने ने जगत बनाया हैं कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे जब शिव का साया।
Read Also :- Shani Dev Status in Hindi
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
मत पूछो मेरी क्या पहचान है जट्टाधारी का पुजारी हूँ,
भस्मधारी से होता है हम तो महाकाल के सेवक है।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है।
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है।
बस हाथ थामे रहना भोलेनाथ,
मैं कभी नहीं पूछूंगा जाना कहां है।
Bholenath Shayari Quotes in Hindi
Bholenath Status in Hindi, Bholenath Attitude Status, Bholenath Baba Ke Status, Khatu Shyam Status in Hindi
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सबका पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है।
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला।
कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो होठों पर आपका नाम आ जाता है,
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात आपके सामने,
हर सांस में अब महाकाल आपका एहसास आ जाता है।
Read Also :- Radha Krishna Status in Hindi
आखिर में मिलाना है सिव में ही ये शरीर तो बस इक बहाना है,
बस छूना है हर उस जमी को जहाँ मेरे महाकाल का आशियाना है।
बैठा हैं शमशान में वो लिये कपाल,
साथ डमरू त्रिशूल हैं और जटा विशाल,
भैरव गोरख अघोर नागा और पूजे चांडाल।
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है।
Bholenath Status Image
Bholenath Whatsapp Status, Bholenath Shayari, Bholenath Baba Ki Shayari, Bholenath Shayari in Hindi
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।
यह नशा किसी शराब का नही जो उतर जायेगा,
महादेव का है एक बार चढ जाये, फिर उतरता नही।
रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला।
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।
थोड़ा नटखट हूं तो थोड़ा अच्छा हूं,
जैसा भी हूं पर शिव शंकर जी का बेटा हूं।
मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो,
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्मा आरती हो।
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल।
मैं चलता गया रास्ते मिलते गए,
राह के काटें फूल बनकर गिरते गए,
ये जादू नहीं रहमत है मेरे महादेव की,
वरना उसी राह पर लाखों फिसलते हुए।
जिद पर अड़ जाए तो रुख मोड़ दे तुफानो के,
अभी तुमने तेवर ही कहा देखे हैं महाकाल के दीवानों के।
कर्म अच्छे करो संसार में जाने जाओगे,
कृपा महादेव की होगी तो दुनियां जीत जाओगे।
Bholenath Quotes Shayari Hindi
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से, महादेव का नाम,
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती है।
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी,
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी।
झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं।
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को,
100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।
महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया।
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं,
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
बोलने से कोई इस्वेर नही बन जाता है भांग का,
नशा करना पड़ता है महाकाल की तरह।
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा,
कैलास तक चलनेवाला महादेव का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा।
वही किस्मत, वही सुख दुख देने वाला,
जिसका शिव शंकर भोलेनाथ हो रखवाला।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले बाबा के द्वार, उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
क्या फर्क पड़ता है की जिंदगी कैसी होगी,
विश्वास भोलेनाथ पर है तो सब ठीक ही होगा।
भक्ति मिली है महादेव की बड़े पुण्यों के बाद,
छू लूंगा महादेव को भी शमशान में भस्म बनाने के बाद।
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,
मेरे भोलेनाथ से मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता।
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।
हम नीलकंठ के दीवाने है छाती -तान के चलते है,
यह महाकाल का जंगल है यहाँ भक्त भोलेनाथ के पलते है।
भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है,
पर याद रखना कभी कभी तांडव करना भी जानते है।
अगर आपको यह पोस्ट Bholenath Status in Hindi पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।