Shayari Mummy, Papa aur Sister, Mummy Papa ke Liye Shayari, Mummy Shayari, Mummy Par Shayari, Maa Papa ke liye shayari, Shayari on mummy, Shayari for Mother in Hindi, Best shayari for mummy papa aur sister
Best Shayari for Mother
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना…!!!
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ…!!!
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते…!!!
नींद अपनी दे उड़ा सुलाया है हम को,
भूख अपनी दे भुला खिलाया है हम को,
दुःख ना देना कभी उस हस्ती को
जमाना कहता है “MAA” जिसको…!!!
Read Also : Family Shayari in Hindi
माँ तो जन्नत का फूल है
प्यार करना उसका उसूल है
दुनिया की मोहब्बत फज़ूल है
माँ का हर दुआ कबूल है
माँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल है
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है…!!!
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊ बड़ा “Maa”
मै आज भी तेरा बच्चा हूँ…!!!
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर मै हर राह सुनसान होती है
जिंदगी मै माँ का होना जरुरी है
माँ की दुआओ से ही हर मुश्किल आसान होती है…!!!
जिंदगी जब सताने लगी
माँ याद आने लगी…!!!
मेरे हिस्से मै गमो का बड़ा ख़सारा रहता है
मुझे माँ की दुआओ का सहारा रहता है
मेरी ख्वाहिशे दुआ से पहले होती है कबूल
मेरे नसीब मै हर वक़्त टूटा सितारा रहता है…!!!
Shayari For mother in hindi
Shayari Mummy Papa aur Sister
Shayari for mother | Shayari for Mother | Shayari for Sister | Shayari for Father | Mummy Papa Shayari | shayari for mother in law in hindi | best shayari on mother day
“पिता”
उनकी आंखों मे आंशू देख धरती अम्बर भी रोता है
अगर होता है अपमान पिता का, भगमान भी क्रोधित होता है…!!!
पापा की वो डांट फटकार उनके
गुस्से मे झलकता वो प्यार,
आज भी बहुत याद आता है
वो पापा वाला प्यार…!!!
पापा की मौजूदगी हमारी
जिंदगी मे सूरज की तरह होती है,
सूरज गरम जरूर होता है
मगर ना हो तो अँधेरा छा जाता है…!!!
आपके रास्ते पर चलता हूँ
आपके नक़ल हमेशा करता हूँ
मैं आपसे बेहतर बन नहीं सकता, Papa
इसीलिए कभी कभी आपसे जलता हूँ…!!!
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरो से
ना जाने पापा ने कौन सी उंगली पकड़कर चलना सिखाया था…!!!
Read Also : Mothers Day Quotes in Hindi
तकलीफ उनकी जिंदगी मे भी होती है
लेकिन मेरे लिए सब भूल जाते है
बहुत से दर्द उनके दिल मे भी है
लेकिन हंसकर सब सेह जाते है
आंशू उनकी आँखों मे भी है
लेकिन अक्सर मुझसे छिपा जाते है
वो पिता है पिता का फ़र्ज़ हर वक़्त निभाते जाते है…!!!
थके हुए होते है पर थककर सोते नहीं
पिताजी दुखी तो होते है पर रोते नहीं है…!!!
अपनी ख्वाईशो को भूल कर हमारी
ख्वाईशो को पूरा करते है,
वो पापा ही तो हैं जो बिना कुछ बोले सब कुछ करते हैं,
हाँ माँ की तरह उन्हें प्यार जाताना नहीं आता,
पर कितनी ही कोशिश करले उन्हें
प्यार छुपाना भी नहीं आता…!!!
Read Also : Brother Status in Hindi
आपके बिना मेरी जिंदगी अधूरी है
मेरे लिए बस आपका साथ जरुरी है
चाहे फिर वो दोस्ती का हो या प्यार का…!!!
“PAPA”
जिसने खुद की ख्वाइश पूरा ना कर,
तुम्हरी ख्वाइश को पूरा किया,
उनके जेब ना हो पैसे,
फिर भी तुम्हे खिलौना दिला दिया,
जिसने अपनी खुशियों को दफना कर,
तुम्हारी खुशियां को पूरा किया,
आखिरी हमने उनको क्यो भुला दिया…!!!
Shayari for Mother | Mummy Papa Shayari
funny shayari for mother in hindi | mother shayari in english | माँ पर शायरी हिंदी में | माँ की तारीफ में शायरी | beautiful shayari for mother | माँ की ममता पर शायरी
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा….!!!
मैंने जन्नत को अपने घर देखा है
जब भी माँ को हर नज़र देखा है…!!!
मोहब्बत उनकी कभी माँ से कम नहीं होती
वो है तो भाइयो की आँखे कभी नम नहीं होती
खुदा रखे सलामत ताउम्र हर बहन को हमेशा
पराई होकर भी उन जैसी कोई हमदम नहीं होती…!!!
वो बहन है मेरी, मैं उसके कान खींच सकता हूँ
जो करे कोई दूसरा तो उसकी खाल खींच सकता हूँ…!!!
चांदनी रात मै , चाँद सा चमकता गहना हो तुम,
मेरी भाई, दोस्त, यार और बेहना हो तुम
अनंत आसमान सा मेरा गुमान हो तुम
और
जो कभी गकत ना हो वो अभिमान हो तुम…!!!
दीवारे हिफाजत के लिए होती है
अलग होने के लिए नहीं होती
वो घर अधूरा है जिसमे बहने नहीं होती…!!!
नासाज वक़्त के दौर मै जान मुझे
किसी की दरकार होती है
बिन कहे बिन बुलाये भी मेरी बहन
मेरे पास हर बार होती है…!!!
Read Also : Sister Status in Hindi
जरा सी तेज़ आवाज मै बिल दूँ
बुरा हर डैम मान जाती है,
हाँ मगर थोड़ा प्यार से मनाने पर
वो फ़ौरन मान जाती है,
उसके जैसी सिद्दत से कोई
क्या चाहेगा मुझे,
मेरी बहन मेरे हस्ते चेहरे के पीछे का
गम पहचान जाती है…!!!
कभी लगती है दादी अम्मा
तो कभी डांटती जैसे हो मेरी मम्मा,
कभी गुस्सा हो रूठ जाती तो कभी प्यार से पास बुलाती,
कभी टप टप आंशूं बहती तो कभी मंद मंद ही मुस्कराती,
दिल की बड़ी नेक है सच कहूं तो मेरी बहना लाखों मे एक है…!!!
आज दिन बहुत खाश है
बहन के लिए कुछ मेरे पास है
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास है…!!!
ऐ खुदा मेरी दुआओ मे इतना असर रहे
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहे…!!!
मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती है
तो कभी मुझसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन रखती है…!!!
आज फ़ोन पर पापा से बातें बड़ी लम्बी चली
और बर्फ बनी मुसीबतें बून्द बून्द रिसती गई…!!!
माँ की तरह वो गोद मे नहीं सुलाते है
वो पिता है मेरे मुझे कंधे पर बैठाते है…!!!
दिकत्ते पापा की मैं सारी अपने सर ले लू
ऐ खुदा मुझे ऐसा भी कोई हुनर दे दे…!!!
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।