Attitude Status For Girls In Hindi, Attitude Status in Hindi 2 Line for Girls, Attitude Status for Girl in Hindi for Instagram, Whatsapp Status for Girls Attitude, Swag Breakup Cool status, Cute Killer Attitude Status for Girls , Attitude Status in Hindi
Table of Contents
Attitude Status for Girls In Hindi
ओये सुन तु मेरे साथ नहीं, तो कोई बात नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिये, तेरी इतनी औकात नहीं।
तुम साथ न दो मेरा, चलना मुझे आता है,
हर आग से वाकिफ हुँ मैं, जलना मुझे आता है।
आज वो पागल बोला महंगा पड़ेगा मेरे प्यार को ठुकराना,
मैंने भी कह दिया सस्ता तो मैं काजल भी नहीं लगाती।
मुझे उन लोगों से दिक्कत नहीं हैं जो मुझे पसंद नहीं करते हैं,
मुझे दिक्कत उनसे हैं जो मुझे पसंद करने का दिखावा करते हैं।
ये फेसबुक ही बेहतर हैं तमाम तीखानो से,
यहाँ अपनापन तो मिलता हैं अंजानो से।
अगर आप मुझे चाहते हैं तो मुझे बताएं,
अगर नहीं चाहते तो आराम से मुझे जाने दो।
चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें।
मैं महारानी हूँ तुम्हारी सलतनत की,
हुकूमत भी तुम्हारे दिल पर करुँगी।
सुनो बाबु तेरी यादें मुझे अक्सर ऐसे घेर लेती हैं,
जैसे बस स्टॉप पर अकेली सवारी को तीन रिक्शे।
आने वाले कल से नहीं डरते हम,
क्योकि गुजरा हुआ कल भी देखा है हम ने।
सुन छोरे आग लगाना मेरी फितरत में नही,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मैं क्या करू।
Royal Attitude Status for Girls in Hindi
Girly Attitude WhatsApp status in Hindi, Attitude and Cool Status for Girls, Status in Hindi for Girl for WhatsApp, Stylish And Cute Girly Status In Hindi, Unique Attitude Whatsapp Status for Girls in Hindi, Single Status in Hindi
पीठ पीछे कौन क्या बोलता है फर्क नहीं पड़ता,
सामने किसी का मुंह नहीं खुलता इतना काफी है।
जो कुछ मुझे चाहिए मैं हासिल कर लूंगी,
लेकिन खुद के दम पर, न की दूसरों के सामने झुक कर।
जितना धुँआ तुम उठाते हो,
उतना तो हम जूती के नीचे कुचल देते है।
नजर कातिलाना हैं हुजूर इशारे ही किजिए,
अगर इश्क है हमसे तो जाहिर भी किजिए।
इतना भी ऐटिटूड मत दिखाया कर पगले,
जैसे रोज स्टेटस चेंज करती हूँ ना,
किसी दिन तुझे भी चेंज कर दूंगी।
एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है।
ना सजा ना माफ़ी,
जलने वालो के लिए अपनी सेल्फी ही काफी।
हमसे मुँह फेरने से पहले जरा ये तो सोच लेते,
हम आये थे तेरे पास न जाने कितनो का दिल तोड़कर।
मैं अपनी मर्ज़ी की मालकिन हूँ,
किसी और की नौकरानी नहीं।
New Attitude Quotes in Hindi for Girls
Royal Attitude Status in Hindi for Girls, Love Attitude Status for Girls, Sad Attitude Status in Hindi for Girls, Khatarnak Attitude Status in Hindi for Girls, Two line Girls Attitude Status with Hindi Images
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है।
अजीब सी आदत है अपनी नफरत हो,
या मोहब्बत बड़ी शिद्दत से करते हैं।
राज तो हमारा हर जगह हैं,
पसंद करने वालों के दिल,
मैं और न पसंद करने वालों के दिमाग में।
ओए बस कर पगले जितने तेरे जानने वाले है,
उतने तो मेरी आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट पेंडिंग रहती है।
लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,
पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते हैं।
इतनी नफरत लाते कहाँ से है लोग,
मुझे तो मुहब्बत और मुस्कुराने से ही फुर्सत नहीं मिलती।
एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है।
मेरे दिल में बसना हर किसी के बसकी बात नहीं,
और मेरे दिल में कैसे बसे ये तक सोचने की तेरी औकात नहीं।
मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि अब हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे।
जिंदगी जीनी है, तो तकलीफ तो होगी ही,
क्योंकि मरने के बाद तो जलने का एहसास भी नहीं होता।
मुझे नहीं परवाह की लोग मेरे बारें मैं क्या क्या कहते हैं ,
मेरे रब को पता हैं मने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा।
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते।
लडकियां पुलिस की तरह होती हैं,
उनके पास चाहे कितने भी सबूत क्यों न हों,
पर वो सच्चाई आपके मुँह से सुन्ना चाहती हैं।
Cute Status for Girls in Hindi | Cute Girly Attitude Status
Attitude Caption Bio Lines Thoughts for Girls, Attitude Shayari Image for Girl in Hindi, Attitude Shayari for Girls in Hindi, Attitude Status for Cute Girl in Hindi, गर्ल्स स्टेटस हिंदी, attitude girl in hindi, गर्ल्स शायरी हिंदी
सोना बाबू की वो जिन्दगी अब ख़त्म,
अब जिस तरह के तुम, उसी तरह के हम।
पगले सच बोल कर बेशक किसी का दिल तोड़ दो,
मगर झूठ बोलकर किसी को ख़ुशी भी मत दो।
हमारे दोस्ती की उम्र हम से भी ज्यादा होगी,
तुम्हारी हर आवाज हमारे लिए वादा होगी,
जिसने पहले दोस्ती तोड़ी,
पिटाई भी ज्यादा उसकी होगी।
जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है,
उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है।
देख पगले गजब कि आशिकी है,
इन निगाहों में मेरी जो भी दिखता है,
डूबने को मजबूर हो जाता है।
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूं,
तय तुम्हे करना है कि आप कौन सी धुन पर नाचोगे।
फर्क जीने वालों को पड़ता है,
मैंने तो सिर्फ सांस लेने की आदत डाल रखी है।
अपना तो सब बनाना चाहती है,
मुझे लेकिन मुझे तू प्यार करने वाला चाहिए।
मैं थोड़ी सी फुलझडी क्या हुई,
सारा मोहला माचिस हो गया।
भगवान ने मुझे सब कुछ दिया है,
पता नहीं वो सब कुछ कहा है।
जितना तू एक महीने में कमाता है,
उतना तो मैं एक दिन में खर्च कर देती हूँ।
जनाब प्यार देना तो हमें आता है,
लेकिन आपको इस काबिल नहीं समझते।
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि में क्यूट है पर मयूट नही।
बना दो वज़ीर मुझे भी इश्क़ की दुनिया का दोस्तों,
वादा है मेरा हर बेवफा लड़कों को सजा-ऐ-मौत दूंगी।
Cute Girls Attitude Status Shayari Quotes in Hindi
girl attitude status in english, इंस्टा स्टेटस फॉर गर्ल्स, क्यूट स्टेटस फॉर गर्ल इन हिंदी, Superb Unique Collection of Girls Attitude Status in Hindi, unique status for girls
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख।
डर हमेशा आपको एक कैदी बना कर रखेगा,
जबकि खुले विचार आपको एक बादशाह बना कर रखेंगे।
मुझे मेकप की जरुरत नहीं पड़ा करती है पगले,
क्योकि मुझको तो मेरी हसी ने क्यूट बना रखा है।
मेरी वफाओं को गोली मारो ये बताओ,
आप सब आज कल किसको चूना लगा रहे हो।
मेरे स्टाइल को लोगो की नज़र लग जाती है,
तभी तो माँ मेरी मुझको काला टीका लगाती है।
मेरा स्टाइल देखकर आजकल तो हवाएं भी जलने लगी है,
बार-बार चलकर मेरा हैयर स्टाइल बिगाड़ देती है।
फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगले,
स्माइल तो बहुत दूर की बात है।
तुम आकर मिलना मुझसे ऐसे जहाँ मैं,
जहाँ मिलने के बाद बिछड़ने का रिवाज न हो।
जिस दिन अपना एक्का चलेगा ना,
उस दिन बादशाह तो क्या उसका बाप भी अपना गुलाम होगा।
अभी मुकम्मल नहीं हुआ अभी एक हिस्सा बाकी है,
जब दिल अपनी पर आएगा वह वाला हिस्सा बाकी है।
ना किसी की रानी हूँ ना किसी की शहज़ादी,
जो भी मुझसे पंगा लेगा मैं हूँ उसकी बर्बादी।
Attitude Status for Girls
शरीफों की शराफत और हमारा,
कमीनापन किसी को अच्छा नहीं लगता।
सही वक़्त आने पर करवा देंगे औकात का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समुन्दर समझ बैठे है।
सीख ले बेटा अपनी औकात में रहना,
वरना फिर सिखाना मैं भी जानती हूँ।
तू क्या हमारी बराबरी करेगा पगले हमारी तो नींद,
में खीची हुई फोटो भी लोगो के लिए पोज़ बन जाती है।
देखेगा सपने मेरे चैन खो जाएगा,
ऐसे ना देख पगले प्यार हो जाएगा।
देखेगा सपने मेरे चैन खो जाएगा,
ऐसे ना देख पगले प्यार हो जाएगा।
इतने भी प्यारे नही हो तुम,
बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढा रखा है।
मालूम नहीं था मोहब्बत क्या चीज हैं,
सिर्फ इतना पता लगा हैं हजारो के दिल तोड़ने पड़ते हैं,
सिर्फ एक की खातिर।
अगर आपको यह पोस्ट Attitude Status For Girls In Hindi पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें! और हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
मैं आपलोगो के लिए infowala वेबसाइट शायरी शेयर करुँगी जिसमे Motivational, inspirational quotes और भी बहुत कुछ तो इन्फोवाला वेबसाइट पर रोज आते रहिये आपको यहाँ रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को अवश्य फॉलो कीजिये।